हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आगरा रोड स्थित दून पब्लिक स्कूल में आज नौनिहालों का नेत्र परीक्षण किया गया। परीक्षण हेतु मथुरा के शर्मा हॉस्पिटल की डॉ. प्रियंका शर्मा की टीम एवं गाँधी आई हॉस्पिटल के विषेशज्ञ विद्यालय में उपस्थित थे। प्री-प्राइमरी से कक्षा दसवीं तक के बच्चों के नेत्रों का सूक्ष्म परीक्षण कर नेत्र-ज्योति वर्धन के उचित सुझाव दिए गए।
चिकित्सकों ने बारिश में होने वाली बीमारियों से कैसे बचाव किया जाये इस हेतु उचित दिशा निर्देश दिए ताकि बच्चे अपनी आँखों का सही ढंग से ध्यान रख सकें। बच्चों ने इस परीक्षण का भरपूर लाभ उठाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. प्रियदर्शी नायक ने कहा कि स्वस्थ्य शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य यह है कि बच्चे शिक्षा के साथ स्वस्थ्य का भी विशेष ध्यान रखें, क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है।