कानपुर नगर, महेन्द्र कुमार। कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद देशवासी इस कदर उत्साहित है की जन्माष्टमी के त्यौहार की झाकियों में भी उसका झलकियां नजर आ रही है। यूँ तो शहर में भगवान श्री कृष्ण के कई मंदिर है जहां जन्माष्टमी मौके पर विशेष सजावट की जाती ऐसा ही एक मंदिर शहर के गुमटी इलाके में स्थित है। जो सनातन धर्म मंदिर के नाम से जाना जाता है। यूँ तो इस मंदिर में हर साल भगवान की झांकियां सजाई जाती है पर इस बार यहां का नजारा ही कुछ और है क्योंकि इस बार भगवान् के साथ ही मंदिर की झाकियों में धारा 370 को हटाने वाली झांकी भी सजाई गयी है। जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बन रही है। आपको बता दे कि सनातन धर्म मंदिर शहर का प्रतिष्ठित मंदिर है। यहाँ के विशाल मंदिर में हर साल जन्माष्टमी के पर्व पर तरह तरह की झाकिया सजाई जाती है। जिन्हे देखने के लिए लाखों दर्शक आते है। इस मंदिर में कई दिनों तक जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है। इस बार मोदी सरकार द्वारा कश्मीर में धारा 370 हटाने को लेकर भी झांकी मंदिर में सजाई गई है इसके साथ-साथ कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक का भारत का विशाल नक़्शे वाली झांकी भी सजाई गई ये दोनों झाकियां मंदिर में आम लोंगों के साथ-साथ छात्रों की पहली पसंद बनी रही मंदिर के प्रबंधक कुंज बिहारी का कहना है, अभी तक तक हम सिर्फ कश्मीर से कन्याकुमारी तक का दावा करते थे। अब हकीकत में नक्शा पूरा हुआ है कश्मीर में लाल चौक पर तिरंगा फहराने के लिए कभी प्रधानमंत्री को आंदोलन करना पड़ा था। इसलिए हमने ये झाकियां सजाई है।