Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ 25000 का इनामी बदमाश

पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ 25000 का इनामी बदमाश

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद के बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 2 पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई इस मुठभेड़ में पुलिस ने एक इनामी बदमाश समेत उसके साथी को भी गिरफ्तार किया।
उत्तर प्रदेश में लगातार बदमाशों के साथ पुलिस मुठभेड़ का मामला सामने आता जा रहा हो लेकिन इटावा में भी आज एक मुठभेड़ बदमाशों के साथ हुई इस मुठभेड़ में इटावा पुलिस ने एक 25000 के इनामी बदमाश समेत उसके साथी को गिरफ्तार किया एसएसपी ने बताया कि चिंटू नाम का जो बदमाश गिरफ्तार हुआ है। उस पर 25000 का इनाम घोषित किया गया था और उसने कुछ समय पहले एक अध्यापक की हत्या भी की थी और उसमें वह वांछित चल रहा था पकड़ा गया अपराधी एटा जनपद का बताया जा रहा है और यह आरोपी जहर खुरानी जैसे घटनाओं को अंजाम देकर लोगों से लूट करता था। इटावा पुलिस को इस आरोपी की लंबे समय से तलाश थी जो आज पूरी हुई पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बदमाश लूट के इरादे से बकेवर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 सर्विस रोड पर कार के साथ खड़ा है। तभी सूचना पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा तो बदमाश की ओर से फायरिंग करना शुरू हो गया। जिसके बाद बकेवर पुलिस और अन्य थानों की पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए एक 25000 के बदमाश के पैर में गोली लग गई गोली लगने के बाद बदमाश कार के पास ही गिर गया। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए 25,000 इनामी बदमाश चिंटू और उसके साथी को मौके से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार होने के बाद पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है वहीं इस मुठभेड़ में पुलिस का कोई भी जवान घायल नहीं हुआ। सभी पुलिसकर्मी सुरक्षित हैं एसएसपी ने जानकारी दी है कि किसी भी तरह की पुलिसकर्मियों को कोई भी हानि नहीं पहुंची है।