Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महिला सशक्तिकरण एवं नशा मुक्त युवा भारत के लिए घर-घर जाएगी शक्ति ब्रिगेडः अन्नपूर्णा बाजपेई

महिला सशक्तिकरण एवं नशा मुक्त युवा भारत के लिए घर-घर जाएगी शक्ति ब्रिगेडः अन्नपूर्णा बाजपेई

कानपुर। शक्ति ब्रिगेड संस्था द्वारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव एवं सम्मान समारोह का विराट आयोजन अहिरवा जीटी रोड कानपुर में संस्थापक अन्नपूर्णा बाजपेई के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर शक्ति ब्रिगेड कैसे महिला स्वावलंबन व सशक्तिकरण के कार्य कर रही है इस संबंध में विस्तृत जानकारी अन्नपूर्णा बाजपेई जी ने अपने संबोधन में दी। उन्होंने आगे कहा कि अब समय आ गया है के नारी अबला नहीं सबला बने और अपने कथनी और करनी से इस सोच को बदल दे बिल्कुल ताजा ताजा बैडमिंटन में विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक पीवी संधू ने जीतकर भारत को पहली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक दिलाया उसके लिए हम सब महिलाएं गौरवान्वित हैं और हम निरंतर विकास के पथ पर देश के विकास में अहम भागीदारी निभा रही थी निभा रहे हैं और भविष्य में और जिम्मेदारियों को निभाएंगे। आज देश के सम्मुख सबसे बड़ी बीमारी नशा है इसलिए हमारी संस्था शक्ति ब्रिगेड, योग ज्योति इंडिया के साथ मिलकर के बस्तियों में नशा मुक्ति एवं जागरूकता के विशेष आयोजन करेगी स भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव पर नन्हे मुन्ने बच्चे राधा और कृष्ण के सुंदर रूप में नृत्य की छटा मंच से बिखेर रहे थे ऐसा लगा मानो साक्षात वृंदावन यहां पर उपस्थित हो गया है इस अवसर पर बहनों ने भी कृष्ण और राधा के रूप में आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। जिसको सभी देख कर के भाव विभोर हो उठे पूरा मंच जोर जोर से कृष्ण कृष्ण और राधा के प्रेम रस में डूब गया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा को विभूति भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया एवं इस मौके पर शहर और प्रदेश की उन सशक्त महिलाओं को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने हिम्मत काबिलियत और ज्ञान के बलबूते पर अपना अलग मुकाम हासिल किया इस भव्य आयोजन का सुंदर और सुरुचिपूर्ण संचालन बहन शीतल जी ने किया एवं सभी को संदीप अगरबत्ती के निदेशक संदीप बाजपेई ने धन्यवाद ज्ञापित किया।