Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वर्तमान परिवेश में मानव जीवन की सफलता एक मात्र आधार धारा प्रवाह अग्रेंजी-माला रस्तोगी

वर्तमान परिवेश में मानव जीवन की सफलता एक मात्र आधार धारा प्रवाह अग्रेंजी-माला रस्तोगी

दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में छात्राओ को दी जा रही धारा प्रवाह अंग्रेजी बोलने की जानकारी
फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में प्रबंध समिति की अध्यक्ष माला रस्तोगी एवं प्राचार्या डा. विनीता गुप्ता के कुशल निर्देशन में इंगिलश स्पीकिंग शिविर आयोजन किया गया। शिविर में महाविद्यालय में अध्ययनरत् छात्राओं को इम्पैक्ट वल्र्ड वाइल्ड संस्था के द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इम्पैक्ट वल्र्ड वाइल्ड संस्था के संस्थापक सहल एवं उनके सहयोगी सुमन चावला, तान्या, चंदीप ने छात्राओं को अंग्रेजी भाषा का महत्व बताया और कहा कि अंग्रेजी का प्रभाव किस तरह हमारे दैनिक जीवन को प्रभावित करता है। प्रबंध समिति की अध्यक्षा ने कहा कि वर्तमान परिवेश में मानव जीवन की सफलता एक मात्र आधार धारा प्रवाह अग्रेंजी है। जो हमारे पारिवारिक, सामाजिक एवं आर्थिक स्तर को प्रभावित करके हमारे कार्यक्षेत्र में प्रतिष्ठा दिलाती है। शिविर 26 अगस्त से चलाया जा रहा है। शिविर दो पालियों में सम्पन्न हो रहा है। जिसमें प्रथम पाली में छात्राऐं एवं द्वितीय पाली में एक बजे से चार बजे तक समस्त शिक्षण व स्टाॅफ को व्यावहारिक और तौर-तरीके संबंधी विस्तृत जानकारी व व्यक्तित्व निर्माण में सहायक तत्वों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के सफल संयोजन हेतु डा. निधि गुप्ता, डा. ज्योति, डा. पूनम, डा. अंजू गोयल एवं श्वेता अग्रवाल ने अहम भूमिका निभाई।