Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कोटेदार के गलत चुनाव को लेकर ग्रामीण आक्रोशित

कोटेदार के गलत चुनाव को लेकर ग्रामीण आक्रोशित

चकिया/चन्दौली, दीपनारायण यादव। स्थानीय क्षेत्र के जोगिया गांव में विगत 27अगस्त को कोटे की दुकान को लेकर हुए चुनाव में मिली करारी हार से बौखलाये,प्रत्याशी विरेन्द्र चौहान के पक्ष में गुरूवार को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय पर पहुंच कर चुनाव को सही तरीके से करवाने के लिए प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि चुनाव करवाने के लिए प्रशासन के तरफ से पहले कोई नोटिस नहीं दी गयी,चुनाव के लिए एक दिन पहले शाम को सेक्रेटरी द्वारा चुनाव की मैखिक सूचना दी गयी। जिससे तैयारी नही हो पायी। ग्रामीणों का आरोप है कि मतदान के लिए गांव के बाहर के लोगों को भी बुलाया गया था, जिससे यह पक्ष हार गया। इस सम्बन्ध में मतदान में हारे प्रत्याशी विरेन्द्र चौहान ने बताया कि हमारे गांव में 27 तारीख को कोटे को लेकर चुनाव हुआ था, चुनाव के लिए अधिकारी व कर्मचारी गये, उनसे हम लोग निवेदन कर रहे थे कि वोटिंग के लिए जो मतदाता स्कूल के बाउंड्री के अन्दर प्रवेश करें, उनका आधारकार्ड चेक किया जाये, लेकिन अधिकारी लोग ग्रामीणों को आनन फानन में बैठाये और गिनती कर दिये। और हमको हरा कर चले गये, जो मतदाता थे उसमे से लगभग दस मतदाताओं को मै जानता हूं वह लोग गांव के नहीं थे।उन्होंने बताया कि हम ग्रामीण आज चकिया में उपजिलाधिकारी से निवेदन करने आये हैं कि हमारी समस्या सुनी जाये और आधार कार्ड से चुनाव सही तरीके से कराया जाये।