Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने मतगणना को सम्पन्न कराने हेतू अधिकारियो को दिये निर्देश

डीएम ने मतगणना को सम्पन्न कराने हेतू अधिकारियो को दिये निर्देश

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने विधानसभा हाथरस, सादाबाद और सिकन्दराराऊ की मतगणना सम्पन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जरूरी व्यवस्थायें समय से पूरा करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये। मतगणना 11 मार्च को प्रातः 08 बजे से एमजी पालीटैक्निक में प्रारंभ होगी। मतगणना दिवस पर अधिकृत प्राधिकारी द्वारा जारी फोटोयुक्त प्रवेशपत्र के बिना किसी भी व्यक्ति को एमजी पालीटैक्निक में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। कोई भी व्यक्ति अपने साथ मोबाईल, कैमरा या अन्य कोई इलैक्ट्राॅनिक सामान मतगणना परिसर में नहीं ले जा सकेगा। शनिवार को कलेक्ट्रेट में सम्पन्न एक अहम बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा हाथरस, सादाबाद और सिकन्दराराऊ की मतगणना हेतु एमजी पालीटैक्निक के निर्धारित कक्षों में समय से सभी जरूरी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिये अधिकारियों को कडे निर्देश दिये और जोर देकर कहा कि सभी जरूरी व्यवस्थायें प्रत्येक स्थिति में 07 मार्च तक पूरी कर ली जायें।
अविनाश कृष्ण सिंह ने मतगणना स्टाफ की नियुक्ति, रैण्डमाईजेशन, प्रशिक्षण, मतगणना कक्ष में फर्नीचर, बैरीकेटिंग, सुरक्षा, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, मीडिया सेन्टर, मैडिकल कैम्प, पब्लिक एड्रेस सिस्टम आदि व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिये अधिकारियों को समुचित निर्देश दिये। उन्होंने रिटर्निग आफीसर सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरसः अनुपालन करते हुए मतगणना हेतु जरूरी व्यवस्थाएं समय से पूरा करने की हिदायत दी।  उन्होंने मतगणना सुपरवाईजर, मतगणना सहायक और माईक्रो आब्जर्बर की नियुक्ति, प्रशिक्षण, रैण्डमाईजेशन आदि व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु कार्मिक प्रभारी तथा प्रशिक्षण प्रभारी को निर्देश दिये। उन्होंने समूची मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराने और सभी आवश्यक रिकार्ड को सील कराने की व्यवस्था कराने के लिये सभी रिटर्निग अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने समूचे मतणना स्थल और मतगणना कक्ष में पर्याप्त बैरीकेटिंग, निर्बाध विद्युत आपूर्ति तथा मतगणना स्थल पर पर्याप्त पेयजल, शौचालय, सफाई आदि व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिये क्रमशः एक्सईएन पीडब्लूडी, एक्सईएन हाईडिल और ईओ नगर पालिका हाथरस को निर्देश दिये। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अली हसन कर्नी ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा के लिये 14-14 टेबिल पर मतगणना होगी। प्रत्येक टेबिल पर एक-एक मतगणना सुपरवाईजर और मतगणना सहायक के अलावा एक माईक्रो आब्जर्बर की तैनाती की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा के निर्धारित मतगणना कक्ष के बाहर एक नोटिस बोर्ड लगाया जायेगा जिस पर प्रत्याशी वार प्रत्येक राउण्ड की मतगणना का ब्यौरा दर्ज किया जायेगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जावेद अख्तर जैदी, परियोजना निदेशक चन्द्रशेखर शुक्ला, वरिष्ठ कोषाधिकारी प्रदीप भार्गव, रिटर्निग आफीसर राकेशकुमार गुप्ता, अभिषेककुमार सिंह, केहरी सिंह, एसडीएम ओमबीर सिंह, ओसी कलक्टेªट जयप्रकाश,एक्सईएन हाईडिल नसीर अहमद, डीआईओ यतीशचन्द्र गुप्ता, निर्वाचन प्रभारी डा0 राम प्रवेश, एआर काॅपरेटिव उदयभानु सिंह, आबकारी अधिकारी हुकुम सिंह, डीपीआरओ दिनेश सिंह, एनआईसी प्रभारी सोमेशकुमार अग्रवाल, सहायक प्रभारी आलोक माहेश्वरी, प्राचार्य एमजी पालीटैक्निक मुकेश कुमार, जिला कृषि अधिकारी डिपिन कुमार, ईडीएम मनोज उपाध्याय, ईओ नगर पालिका गुलशन सूरी, सहायक निर्वाचन अधिकारी आरके मिश्रा, सभी तहसीलदार, बीडीओ तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे।