Thursday, November 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » त्योहारों को सदभावपूर्वक मनाने के लिए डीएम व एसएसपी ने दिये निर्देश

त्योहारों को सदभावपूर्वक मनाने के लिए डीएम व एसएसपी ने दिये निर्देश

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त तथा एसएसपी अनन्त देव ने मर्चेंट चैम्बर हाल के सभागार में एस 10, शांति समिति के सदस्यो व सभी क्षेत्रो के सम्भ्रांत लोग के साथ शहर में शान्ति व अमन चैन स्थापित करने के लिए मोहर्रम के जुलूस के आयोजक गण तथा गणेश चतुर्थी के अंतर्गत शहर में स्थापित विभिन्न गणेश पंडालों के आयोजकगण के साथ बैठक आयोजन की। बैठक में जिलाधिकारी ने लोगो को सम्बोधन करते हुए कहा कि शहर की शान्ति व्यवस्था बनाने के लिए आपसी सद्भाव के साथ त्यौहार मनाये। उन्होंने सभी लोगो से अपील करते हुए कहा कि अफवाएं फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखे, अफवाएं फैलाने वालो की सूचना प्रशासन को दे। जिलाधिकारी ने समस्त गणेश महोत्सव आयोजकगण को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए तथा अपने अपने पंडालों में वालंटियर भी रखे। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में दोनों समुदाय के लोग आपस में सामंजस्य स्थापित करते हुए त्यौहार मनाए किसी प्रकार की घटना की सूचना जिला प्रशासन को दे। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेशों का अनुपालन सभी को करना है, इसके लिए हाई स्पीड से साउंडस्पीकर तथा डीजे नहीं बजे इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये। एसएसपी अनन्त देव ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट व हाई कोर्ट के आदेशों का अनुपालन करे तेजी से लाउडस्पीकर व डीजे बजाने पर एक लाख का जुर्माना व 5 वर्ष की सजा का प्रवधान है नियमो का पालन करें नियमों का पालन न करने वालो के विरुद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि आयोजन गण इस बात का ध्यान रखे कि अनुमति लेकर ही परम्परागत तरीके से त्यौहार मनाये। सभी त्यौहार यह सिखाते है कि आपसी भाईचारे के साथ मिलजुल कर रहे और प्रेम से त्यौहार मनाए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि मूर्ति विर्सजन व पैगी जुलूस में आयोजक गण संबंधित थाने या चौकी में सूचना कर दें कि जुलूस किस रूट से जाएगा तथा उसका निकलने का समय क्या होगा। मोहर्रम का जुलूस तथा विसर्जन के जुलूस का समय एक साथ ना हो इसके लिए आयोजक गण आपस में बैठकर समझौता कर ले और पुलिस की निगरानी में ही जुलूस निकाले। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि दोनों समुदाय के लोग पैगी जुलूस व गणेश महोत्सव के पंडालों में अपने वालंटियर रखेंगे। विसर्जन के समय अपने वालंटियर भी अवश्य रखें ये वॉलिंटियर्स लोगों को समझाते हुए आपसी सौहार्द कायम रखते हुए त्यौहार मनाने में प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि मूर्ति विसर्जन प्रशासन द्वारा बनाये गये कृतिम तालाबों में ही करें। बैठक में अपर जिलाधिजारी नगर, एसपी पूर्वी ,अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ, अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय, पैगी जुलूस के आयोजक गण व गणेश पंडालों के आयोजक गण उपस्थित थे।