कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। 92.7 बिग एफएम द्वारा कानपुर से आने वाले 7 से 15 वर्ष तक के प्रतिभाशाली बच्चों के लिए आयोजित, बिग जूनियर चैम्प प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले, पिछले दिनों धूमधाम से संपन्न हुआ। इसके लिए 25 अगस्त को आयोजित हुई ऑडिशन प्रक्रिया में लगभग 650 बच्चों ने हिस्सा लिया था। इस दौरान बच्चों ने चार अलग-अलग शैलियों, (सिंगिंग, डांसिंग एक्टिंग और मॉडलिंग) में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। ऑडिशन प्रकिया से चयनित बच्चों को फाइनल के लिए आमंत्रित किया गया था। कार्यकम का संचालन आर जे शिव ने किया, वहीं उनके सहयोगी के रूप में निलाशी भी मौजूद रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कानपुर की महापौर, प्रमिला पांडेय जी ने बच्चों को शुभकामनाएं दी।
बिग जूनियर चैम्प के फाइनल में सिंगिंग कैटेगरी से 10 बच्चों को सेलेक्ट किया गया था, जिन्होंने अपना दमदार परफॉर्मेंस पेश किया। बच्चों के प्रदर्शन के आधार पर निर्णायक पंडित विनोद द्विवेदी और अर्चना चतुर्वेदी जी ने शाश्वत पांडेय को विजेता घोषित किया। जबकि डांसिंग कैटेगरी से 15 बच्चों का फाइनल के लिए चुनाव हुआ। इस कैटेगरी में निर्णायक वंदना देवराय और अंजलि सरीन जी ने बहुत कड़े मुकाबले में शौर्य शर्मा को डांसिंग कैटेगरी में विजेता घोषित किया। इसके अलावा मॉडलिंग से 10 बच्चे फाइनल में पहुंचे, जिन्होंने पर्यावरण थीम पर अपना रैंप वॉक प्रदर्शित किया और निर्णायक के प्रश्नों का जवाब देते हुए वैभवी सिंह ने इस कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार हासिल किया। निर्णायक मंजू आनंद और नैना चौहान ने वैभवी को विजेता घोषित किया। इसके पश्चात अंत में एक्टिंग कैटेगिरी से 5 बच्चों को फाइनल का टिकट दिया गया था। जिनमें आराध्या अग्निहोत्री ने निर्णायकों को अपनी प्रतिभा से मोहित कर लिया और निर्णायक संजय खन्ना और विक्रांत श्रीवास्तव ने आराध्या को विजेता घोषित किया। ख़ास बात यह रही कि प्रतिभागियों के लिए दूसरे और तीसरे स्थान की घोषणा भी की गई।
इस कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक दिल्ली पब्लिक स्कूल आज़ाद नगर व सह प्रायोजक एसीसी सीमेंट रहे। इसके अलावा कानपुर डेंटल वर्ल्ड, श्री बालाजी बैटरीज, वेरी स्योर सैनिटरी पैड्स, प्रायोरिटी बैग्स, गार्डिनिया पब्लिक स्कूल, रीजेंसी हेल्थ केयर, सिंघम फिल्म्स और मडरके रेस्टोरेंट भी विभिन्न प्रायोजकों में शामिल रहे। कार्यक्रम में 92.7 बिग एफएम से विश्वनाथ गोराई, रितेश श्रीवास्तव, मयंक, धरिनी, सृष्टि, अंकुश, अजीत, विपिन सिंह, आनंद और अरविंद ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इस दौरान सभी विजेताओं और उपविजेताओं को अनेकों उपहारों से पुरस्कृत किया गया। साथ ही सभी विजेताओं को 92.7 बिग एफएम पर आने का मौका भी मिलेगा।