वोट डाल आदर्श नागरिक होने के दिया परिचय
कानपुर, महेन्द्र कुमार। अग्नि के समक्ष सात फेरे लेने के बाद वधू अपनी ससुराल की दहलीज पर कदम रखती है, लेकिन कानपुर में एक महिला अधिकारी ने बाबुल के घर से विदा लेने के बाद ससुराल की दहलीज में नहीं बल्कि मतदान केन्द्र की दहलीज में कदम रखा। दुल्हन की तरह सजे इस घर ने सवेरे ही अपनी बेटी को दुल्हन के लाल जोड़े में विदा किया। लेकिन ससुराल जाने से पहले दुल्हन के लाल रंग के जोड़े में सजी शालिनी ने सरकार चुनने के लिये अपने मत का प्रयोग किया। अपने जीवनसाथी के साथ पनकी रोड स्थित लक्ष्मी बाई स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर पहुंच अपना वोट देकर एक आदर्श नागरिक होने का परिचय दिया है। शहर के आवास विकास इलाके में रहने वाली शालिनी के जीवन में यह संयोग विदाई का मुहूर्त और लोकतन्त्र का महापर्व एक ही दिन पड़ जाने के कारण आया। कानपुर में ग्राम विकास अधिकारी पद पर तैनात शालिनी सुबह विदाई की बेला में ससुराल ले जाने के लिये फूलों से सजी कार खड़ी थी लेकिन शालिनी जा पहुॅची पनकी रोड स्थित लक्ष्मी बाई स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शालिनी के भाई आनंद मिश्र ने बताया कि उनकी बहन की शादी कानपुर निवासी विकास मिश्रा से हुई है। आज सुबह विदाई के बाद शालिनी ने वोट डालने के बाद ससुराल जाना उचित समझा और एक आदर्श नागरिक होने का फर्ज निभाते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए यह दिखा दिया कि वह मतदान के प्रति कितनी सजग है।