कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। तहसील मैथा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने फरियादियों की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनकर समस्यों, शिकायतों का सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्ता युक्त समयवद्ध तरीके से निराकरण के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि अब सभी विभागों के अधिकारी फरियादियों की समस्याओं का गुणवत्ता परक व समय से निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आईजीआरएस पोर्टल को खोल कर देख ले अगर कहीं कोई शिकायत लंबित है तो उसे निस्ताण कर ले। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा वीडियों कांफ्रेसिंगके द्वारा आईजीआरएस की समीक्षा की गयी थी जिसमें जो विभाग डिफाल्टर की श्रेणी में पाया जायेगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में जो सन्दर्भ आते है उन्हें गुणवत्तापूर्वक ढंग से निस्तारण समय से करे। उन्होने कहा कि सांसद की अध्यक्षता में 12 सितंबर को कलेक्ट्रेट में बैठक की जायेगी। उन्होंने सभी संबंधित विभगाों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कल शाम तक जिन विभागों की रिपोर्ट सीडीओ कार्यालय में नही पहुंची है वह दे दे तथा बैठक में पूरी तैयारी के साथ आयें।
तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस मैथा में कुल 217 शिकायतें आयी जिसमें 14 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सम्पूर्ण समाधान दिवस को गंभीरता से लेकर तथा प्राप्त फरियादियों की समस्याओं को तत्काल निस्तारण रूचि लेकर गंभीरता से करना सुनिश्चित करे। जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील दिवस पर राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, विकास विभाग, विद्युत विभाग आदि की शिकायतें अधिक प्राप्त हो रही है। अतः संबंधित अधिकारी, एसडीएम तथा बीडीओ तथा अन्य जनपदस्तरीय अधिकारी रूचि लेकर सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का निराकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि गर्मी का मौसम है पेयजल की समस्या किसी भी दशा में लंबित न रहे जो भी खराब हैण्डपंप हो या रिबोर होने लायक हो उसे समय से दुरस्त करा ले। तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी के द्वारा फरियादियों को स्वच्छ व स्वस्थ्य रखने हेतु उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की ओर से कपडे का थैला भी दिये गये। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लोग पोलीथीन का उपयोग न करें कपडे के थैले में ही बाजार से सामान लाये। उद्योग व्यापार मंण्डल में रमाकान्त अग्निहोत्री, श्याम गुप्ता, टीटू गुप्ता, मनी तिवारी, बबलू, मोनू चंदेल, शिवम आदि रहे।
इस मौके पर एसडीएम राम शिरोमणि, सीएमओ डा0 हीरा सिंह, क्षेत्राधिकारी ने भी समस्याओं को सुना। तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में एएमए मणीन्द्र सिंह, पीडी, डीआईओएस, समाज कल्याण अधिकारी, बीएसए, तहसीलदार, बीडीओ, खण्ड विकास अधिकारी आदि जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।