इटावा, जन सामना ब्यूरो। इटावा योगा एसोसिएशन के तत्वाधान में विगत दिनों जनपद कन्नौज में आयोजित जूनियर और सीनियर वर्ग की जोनल योगा प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न हुआ। जिसमें इटावा जनपद से 26 बच्चों ने अलग-अलग आयु वर्ग में प्रतिभाग कर मेडल प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया।
इस मंडल स्तरीय योगा प्रतियोगिता में 8 वर्ष से लेकर 35 आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमे जनपद इटावा के ऑक्सफोर्ड जूनियर हाई स्कूल एवं आर के योगा प्रशिक्षण संस्थान के प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिला योगा एसोसिएशन, कन्नौज द्वारा आयोजित द्वितीय सेंट्रल जोन योग स्टेट प्रतियोगिता में द्वितीय सेंट्रल जोन योगा स्टेट चैंपियनशिप 2019 के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था।
इस आयोजन में इटावा योगा एसोसिएशन के सचिव डॉ राहुल तिवारी और स्टेट रैफरी सुरेंद्र कुमार एवं रविकांत राजपूत के नेतृत्व में जनपद से कई बच्चे प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए गए थे। जिनमे 8 से 10 वर्ष के आयु वर्ग में आदर्श भदौरिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं 12 से 14 वर्ष के आयु वर्ग में आदित्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 21 से 25 आयु वर्ग से रविकांत राजपूत ने द्वितीय व इसी आयु वर्ग में सुरेंद्र कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विजयी प्रतिभागियों को योगा एसोसिएशन ने मेडल देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में जनपद से आयुषी चतुर्वेदी, अनंत चतुर्वेदी, प्रियंका, राहुल वर्मा गजेन्द्र, सोनी, लवनेश, अमित कुमार, राहुल व अन्य छात्रों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को जिला इटावा योगा एसोशिएशन के विभिन्न पदाधिकारियों राकेश कुमार चौधरी, डॉ आशीष त्रिपाठी, डॉ राहुल तिवारी, स्वाति दुबे, डॉ ध्रुव दत्त तिवारी, एड0 भारत सिंह भदौरिया द्वारा बधाई व शुभकामनाएं दी गई।