Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में 38 मरीजों को किया गया चयनित

निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में 38 मरीजों को किया गया चयनित

hts_19_2 copyहाथरस, जन सामना संवाददाता। आँख है तो जहान है के नारे को चरितार्थ करने हेतु रोटरी क्लब हाथरस द्वारा खेतान नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन गाॅव लहौर्रा में प्राथमिक विद्यालय पर किया। इस शिविर में लगभग 185 मरीजों का परीक्षण कर 38 मरीज को मोतियाबिन्द के आपरेशन के लिये चयनित किये गये। इस शिविर में निकटवर्ती आये गाॅव लढौटा, दिनावली, जरैया, गदाखेड़ा, नगलागढू से मरीज नेत्र परीक्षण कराने क्लब अध्यक्ष रो.ड़ा. जितेन्द्र सिंह सोलंकी नेे बताया कि चयनित मरीजो का मोतियाबिन्द का आॅपरेशन खेतान नेत्र चिकित्सालय पर 20 फरवरी से 22 फरवरी 2017 के मध्य निशुल्क किये जायेगें। आपरेशन उपरान्त चश्मा व दवा भी मुफ्त दी जायेगी। नेत्र परीक्षण शिविर को सफल वनाने में ग्राम प्रधान श्री चोव सिंह का विशेष सहयोग रहा। शिविर में खेतान नेत्र चिकित्सालय के ड़ा.संजीव शर्मा, देवी सिंह, आलोक, मनीष व अजय कुलश्रृेष्ठ ने मरीजो का परीक्षण कर मुफ्त दवायें भी वितरित की। शिविर में राटरी क्लब हाथरस के अध्यक्ष रोटे.ड़ा. जितेन्द्र सिंह सोलंकी रोटे. विपिन गौड़, रोटे. दीपेश भार्गव, रोटे. धीरेन्द्र गान्धी व रोटे. दीपेश शर्मा उपस्थित थे।