Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कानपुर गौशाला सोसायटी द्वारा सिलाई मशीन का वितरण किया गया

कानपुर गौशाला सोसायटी द्वारा सिलाई मशीन का वितरण किया गया

कानपुर, लक्ष्मी तिवारी। कानपुर गौशाला सोसायटी द्वारा चलाए जा रहे चैरिटेबल कार्य के अंतर्गत रजिस्टर्ड कार्यालय जनरल गंज में सिलाई मशीन का वितरण किया गया। जिसमें सिर्फ कन्या वाले परिवारों को स्वाबलंबन हेतु सिलाई मशीनें वितरित की गयी कानपुर गौशाला सोसायटी पिछले 131 वर्षों से अपनी शाखाओं भौती सफीपुर एवं इमलिया के माध्यम से गौ सेवा में समाज के सहयोग से कार्यरत है। सोसाइटी पिछले 2 वर्षों से स्वाबलंबन की ओर अग्रसर है पिछले 2 वर्षों में गौ सेवा के क्षेत्र में सोसाइटी ने बहुत प्रगति की है, गौशाला सोसायटी नियमित रूप से धर्मार्थ कार्यों को करती रही है। उसी कड़ी में जनरल गंज कार्यालय में ऐसे परिवार की लड़कियों को सिलाई मशीनें वितरित की गई जिनमें कमाने वाला कोई आदमी नहीं है कुमारी आकांक्षा यादव धनकुट्टी निवासी को सिलाई मशीन प्रदान करने के अवसर पर प्रेस वार्ता में सोसायटी के उपाध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने बताया गौशाला सोसायटी शुरू से ही चैरिटेबल कार्य करती रही है। इसमें अन्नपूर्णा के माध्यम से निम्न आय वर्ग को भोजन उपलब्ध कराना सिर्फ कन्याओं वाले परिवारों को स्वावलंबी बनाना नगर में ठंडे पानी की व्यवस्था करना गोवंश की रक्षा हेतु गोग्रास सेवा का शुभारंभ करना जैसे कार्य शामिल हैं। डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से प्रदेश सरकार द्वारा कालपी में गौ सेवा केंद्र का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है तथा महाराजपुर की गौशाला का निर्माण इसी माह प्रारंभ होगा प्रेस वार्ता में सुरेश गुप्ता विजय पांडे श्री कृष्ण गुप्त बब्बू और प्रदीप गुप्ता आदि लोग शामिल रहे।