Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। एक सितंबर की रात कोतवाली चौराहे पर हुई आपसी मारपीट में गंभीर धायल का उपचार अलीगढ कराया गया है। इसकी रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, आरोपी खुलेआम घूम रहे है। बता दें कि एक सितंबर दिन शनिवार की देर शाम कोतवाली चैराहे पर आपसी कहासुनी को लेकर लाठी डंडे सरिया चले थे। जिसमें रामकुमार घायल हो गया था। इसकी रिपोर्ट अखिलेश पुत्र अशोक निवासी ऊतरा ने आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ कोतवाली में दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में अखिलेश ने कहा था कि राम शर्मा पुत्र रामनिवास शर्मा निवासी खिटौली एक सितंबर की शाम कोतवाली चौराहे पर आया था। जिससे वह मिला। उसके साथ रोहित पुत्र ललित शर्मा निवासी बिर्रा भी था। अखिलेश ने राक शर्मा से कहा कि यहो गोपाल स्वीट पर खाना अच्छा मिलता है, खाना खा लें खाना खाकर जब बाहर निकले तो जेके पुत्र नेपाल निवासी परौली, थाना विजयगढ, वहां मोटर साईकिल पर आकर खडे हुए राम शर्मा को टक्कर मार दी। तब इसका विरोध किया  तो चौराहे पर रहने वाला कन्हैया, अर्जुन शिब्बू, करन व सोनू तथा मनीष निवासी बसगोई आ गये और राम का ेपीटना शुरू कर दिया। वहीं रिपोर्ट में लिखाा है कि राम शर्मा रामवती पेट्रोल पंप से घरेलू सामान लेने के लिए दस हजार रूपये लेकर आया था। तभी उक्त सभी लोगों ने तीनों लोगों को हाॅकी, सरिया, व लोहे के पाईप से पीटना शुरू कर दिया। इसका जब विरोध कि यातो कन्हैया, जेके ने अपनी पेंट की कमर में से तमंचा निकालकर जानलेवा फायर झोंक दिया। जिससे तीनों लोग बाल-बाल बच गये। तमंचा की बट से प्रहार कर तीनों को घायल कर दिया। जिसमें राम की हालत अति गंभीर हो गई। यह देखकर उसकी जेब मे रखे दस हजार रूपये व मोबाइल लूटकर ले गये जाते वक्त जान से माने की धमकी भी दे गये। रिपोर्ट के बाद भी आरोपी पुलिस की पकड से दूर है। पीडित पुलिस की ड्यौढ़ी पर दिन रात चक्कर काट रहा है। अब पीडित ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करने हेतु मन बनाया है।