जिलाधिकारी ने किया ताजियां मार्गो का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने नगर आयुक्त विजय कुमार एवं एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह व अधिषासी अभियंता विद्युत सहित अपनी प्रशासनिक टीम के साथ गुरूवार को शहर के शहीदाने करबला, नई बस्ती चौराहा, मुस्ताक बिल्डिंग चैक, शिया इमामबाडा कोटला, दरगाह हजरत इमामुददीन शाह, शीशग्रान कब्रिस्तान, बडा इमामबाडा सहित सभी ताजिया निकलने वाले मार्गाें का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ताजिया मार्गाें की साफ-सफाई, लटकते विद्युत तारों को ऊंचा करवाने, टूटे मार्गों की मरम्मत कराने व पीने के पानी की व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिये। जिलाधिकारी अपनी टीम के साथ सबसे पहले करबला पहुंचें वहां पर उन्होने ताजिया दफनाने वहां पर साफ-सफाई, मिटटी डलवाने आदि सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरन जिला मोर्हरम कमेटी दक्षिण के अध्यक्ष इकबाल हुसैन वारसी, सदस्य जीशान हुसैन वारसी, मंसूर रिजवी शिया कमेेटी अध्यक्ष, संयोजक सूफी गुलाम समदानी, उपाध्यक्ष सूफी वकील मियां शम्शी सहित शहर के सभ्रांत लोगों के साथ शाही इमामबाडा में बैठकर ताजिया जुलूसों को निकलवाना व शांतिपूर्वक दफन कराने पर चर्चा की। चर्चा के दौरान उन्होने कहा कि इस त्यौहार को परम्परागत व शांतिपूर्ण ढंग से मनाए। उन्होने कहा कि पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा और असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। जिला मोहर्रम कमेटी के संयोजक मिया सूूफी गुलाम समदानी ने बताया कि मौहर्रम के दिनों में जनपद भर में ताजियों, अलमों व मंेहदी आदि के जुलुसों को निकाला जायेगा। निरीक्षण के दौरान मुस्लिम समाज के गणमान्य लोग एवं भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।