Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 12 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षकों ने दिया धरना

12 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षकों ने दिया धरना

शिक्षक संघ ने प्रशासनिक अधिकारी को सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। गुरूवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने प्रेरणा एप का हर स्तर पर विरोध करने का ऐलान किया है। संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित 12 सूत्रीय मांगपत्र प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।
प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष यतेन्द्र सिंह ने कहा कि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुशील पांडेय ने प्रेरणा एप के निर्णय को वापस लिए जाने तक विरोध जारी रखने का ऐलान किया है। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जनपद संगठन द्वारा प्रेरणा एप का विरोध करने का निर्णय लिया गया है। शिक्षक निजता का हनन करने वाले इस एप को किसी दशा में स्वीकार नहीं करेंगे। मांगपत्र में प्रेरणा एप को वापस लेने की मांग के अलावा पुरानी पेंशन बहाल करने, न्यूनतम वेतनमान 17140 का शासनादेश जारी करने, राज्य कर्मचारियों की भांति शिक्षकों को सुविधा प्रदान करने, मृतक आश्रितों को योग्यता अनुसार नियुक्ति देने, बीमा राशि पांच लाख रुपये करने, रिक्त पदों के सापेक्ष पदोन्नति करने, गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखने, खंड शिक्षा अधिकारियों के पदों पर पदोन्नति व्यवस्था बहाल करने, केंद्र के समान भत्ता दिए जाने, पदो पर कैंची चलाने वाली संविलियन व्यवस्था को समाप्त करने की मांग शामिल है। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष यतेन्द्र यादव, जिला मंत्री हरेन्द्र कुमार, ओमप्रताप, राकेश यादव, उमेश यादव, कृष्ण मुरारी, नरेन्द्र कुमार गौतम, तबस्सुम, नीरज कुमारी, नीलम यादव, शालिनी कटियार, अंजना चैहान, योगेन्द्र सिंह, पंकज जादौन, रामपाल सिंह, नवीन, गोविंद, विश्वेश्वर सिंह, रामनरेश, पारुल सिंह, शैलेष गौतम, जितेन्द्र सिंह, मनोज यादव, संजय, कल्पना राजौरिया आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।