उत्तर प्रदेश पथ विक्रेता नियमावली 2017 फेरी नीति के प्रावधानों को नहीं लागू किया गया तो प्रधानमंत्री के आगमन पर, प्रधानमंत्री के सामने पकौड़े का ठेला लगाकर जतायेंगे विरोध
कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर के उ. प्र. पथ विक्रेता जीविका संरक्षण और पथ विक्रय विनियमन नियमावली 2017 (फेरी नीति) के प्रावधानों को पालन करने को कहा गया है। जिसमें कई जगहों के ठेलेवालों के प्रतिनिधि,पार्षद, नेता साथ गये थे। इसमें दोनो एक्ट जो 2014 का सेन्ट्रल एक्ट है। जो उ0प्र0 2017 के एक्ट है। इनको लागू करने के लिए तत्काल मांग करी गई। इस एक्ट के तहत अब तक 14700 ठेला दुकानदार चिंहित करे जा चुके। उनकी भी कोई व्यवस्था नहीं करी गई और वो पुलिस की वसूली से एवं उत्पीड़न से त्रस्त है। क्षेत्रीय गुंडों की वसूली से त्रस्त है। इसलिए उनकी इज्ज्त पूर्ण तरीकें से जीवनयापन करने के लिए जरूरी है यह फेरी नीति का अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। विधायक ने आप पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा की प्रति ठेला ₹100 प्रतिदिन पुलिस को देता है और मुफत में पुलिस का डंडा भी खाता है दोपहिया वाहन हंड्रेड डायल वसूली के लिए ठेला पीछे पीछे दौड़ते हैं और ठेले वाला अपनी जान बचाकर भागता है ऐसा ना हो कि अचानक कोई दुविधा हो जाए और किसी गरीब की जान चली जाए। ज्ञापन के दौरान में कुतुबुद्दीन मंसूरी जी, सैयद अरशद, चंद्रेश सिंह, नीरज सिंह, मो0 हसन रुमी, पार्षद- मन्नू रहमान, अमित मेहरोत्रा’ बबलू’ उमर शरीफ, मो. अली, पूर्व पार्षद- मो0सारिया, सुशील तिवारी, सौरभ शुक्ला, धर्मेन्द्र सिंह बाली, जय प्रसाद, सुभाष द्विवेदी, आरिफ, बॉबी एहसास, शिप्पू जायसवाल, आकाश यादव मौजूद रहे।