कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। जनवादी अधिवक्ता एसोसिएशन के नेतृत्व में अधिवक्ता पेंशन योजना लागू करो- लागू करो, अधिवक्ता कल्याण निधि दस लाख करो- दस लाख करो, युवा अधिवक्ता प्रोत्साहन राशि लागू करो-लागू करो आदि नारे लगाते हुये अधिवक्तागण जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे जहां पर हुई सभा मे बोलते हुए पूर्व महामन्त्री बार एसो० व पूर्व अध्यक्ष लायर्स एसो० अविनाश बाजपेयी ने कहा कि अधिवक्ता समाज का प्रहरी है और समाज के बहुमुखी विकास में प्रमुख भूमिका निभाता है किंतु सामाजिक सुरक्षा के नाम पर अधिवक्ताओं को प्रदेश सरकार से कुछ नहीं मिला है अधिवक्ताओं की सामाजिक सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार द्वारा शीघ्र सार्थक कदम उठाए जाने चाहिए। कार्यक्रम संयोजक पं० रवींद्र शर्मा ने कहा कि स्वाधीनता से लेकर आज के विकसित भारत में सर्वाधिक योगदान अधिवक्ताओं का है किन्तु अधिवक्ताओं की सामाजिक सुरक्षा नगण्य है अधिवक्ताओं की सामाजिक सुरक्षा के लिए हम योगी सरकार से मांग करते हैं कि तत्काल अधिवक्ता पेंशन योजना जिसके अंतर्गत 65 वर्ष की आयु और 35 वर्षों की वकालत कर चुके अधिवक्ताओं को रिटायरमेंट की शर्त पर रु० 10 हजार प्रति माह पेंशन प्राप्त हो लागू करें। अधिवक्ता कल्याण निधि योजना के अंतर्गत 25 वर्षों में प्राप्त होने वाली राशि रुपया 1 लाख 25 हजार को बढ़ाकर 10 लाख करें ।युवा अधिवक्ता प्रोत्साहन राशि योजना के अंतर्गत 30 वर्ष तक पंजीकृत होने वाले युवा अधिवक्ताओं को प्रथम 5 वर्षों तक रु० 10 हजार प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि दी जाए। इन योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु राज्य के बजट में निश्चित धनराशि का बजटीय प्रावधान करें। एस० के सचान ने कहा कि यदि हम अधिवक्ताओ की मांगे शीघ्र न मानी गयी तो मजबूर होकर प्रदेश का अधिवक्ता आंदोलन को बाध्य होगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शाशन प्रशाशन की होगी। तभी सभा स्थल पर आए जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त जी को योगी जी को सम्बोधित ज्ञापन दिया गया ज्ञापन प्राप्त करने के बाद जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि आपका ज्ञापन मुख्यमंत्री जी को आवश्यक कार्यवाही हेतु शीघ्र भेज दिया जाएगा।
प्रमुख रूप से प0 रवींद्रशर्मा ,एस0 के0 सचान, फिरोज आलम, जयंत जैसवाल, चंद्र कांत शुक्ला, मो0 तौहीद, शुशील शुक्ल, हेमन्त तिवारी, शेष कुमार बाजपेयी, सिकन्दर आलम, विनोद मिश्रा, संजीव कनोजिया, अरुण भदौरिया, सतेंद्र यादव, श्याम चंदेल, विमलेश तिवारी, अंकित शर्मा, अनूप शुक्ला, प्रदीप कुशवाहा, शाहिद जमाल, के0के0 यादव आदि रहे।
Home » मुख्य समाचार » अधिवक्ता पेंशन योजना लागू करो जिलाधिकारी को योगी जी को सम्बोधित ज्ञापन दिया गया