कौशाम्बी, जन सामना ब्यूरो। ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा शुक्रवार को मंझनपुर ब्लाॅक मे बैठक की गई इसमें लखीमपुर खीरी के स्व0 ग्राम विकास अधिकारी त्रिवेन्द्र कुमार को श्रद्धांजलि देते हुए ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारी के समन्वय समिति के अध्यक्ष अरविंद सिंह के नेतृत्व मे कैंडिल मार्च मंझनपुर ब्लाॅक से विकास भवन तक निकाला गया।
ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारी समन्वय समिति के अध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि जनपद लखीमपुर मे तैनात ग्राम विकास अधिकारी त्रिवेन्द्र कुमार ने नेताओं और किसान युनियन एवं प्रधान की प्रताड़ना एवं उत्पीड़न से शुब्ध होकर आत्म हत्या कर ली थी जिसके कारण कैंडिल मार्च निकाला गया और सरकार से माँग रखी गयी कि दोषियो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाये यदि उक्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की जाती तो संगठन अन्दोलन के लिए बाध्य होना।
कैंडिल मार्च मे अध्यक्ष अरविंद सिंह रवि कान्त मिश्र, जितेन्द्र तिवारी तथा जिले के समस्त ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारी मौजूद रहे।
Home » मुख्य समाचार » मृत ग्राम विकास अधिकारी त्रिवेन्द्र कुमार को श्रद्धांजलि देते हुए निकाला कैंडिल मार्च