Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मृतक बन्दियों की जांच विचाराधीन के सम्बन्ध में दे साक्ष्य: कमलकान्त गुप्ता

मृतक बन्दियों की जांच विचाराधीन के सम्बन्ध में दे साक्ष्य: कमलकान्त गुप्ता

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट सं0 1 कमलकान्त गुप्ता ने बताया कि न्यायालय में कई मृतक बन्दियों की जांच विचाराधीन है जिसके लिए साक्ष्य संकलन किया जाना है तथा जन साधारण को विचाराधीन जांचों की जानकारी इस आशय से उपलब्ध कराया जाना है कि यदि वे मामले की सत्यता से परिचित हो तो अपर मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट कोर्ट संख्या 1 कानपुर देहात में दे सकते है। उन्होंने बताया कि मृतक बन्दियों की जांचों का वितरण नत्थूराम उर्फ नाथू पत्र कल्लू राम कटियार की मृत्यु की तिथि 5 फरवरी 2014, राघवेन्द्र सिंह गौर उर्फ लालू पुत्र अमर सिंह 19/20 10-2017, हरीशंकर पुत्र जगदेव प्रसाद तिवारी 30 मार्च 2011, अनिल सचान पुत्र रणधीर सिंह सचान 21 नवम्बर 2009, गंगा सिंह उर्फ गंगा पुत्र भिक्खू 2 मई 2011, राधे पुत्र हिम्मा 21 दिसम्बर 2009, महेश उर्फ बहादुर उर्फ राज बहादुर पुत्र मंशी 03 जून 2010 को हुई थी। उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति उपरोक्त मृतक बन्दियों की मृत्यु के सम्बन्ध में कोई जानकारी रखता हो तो वह अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, कोर्ट संख्या 1 कानपुर देहात के समक्ष प्रकाशन की तिथि से 15 दिन के अन्दर उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज करा सकता है।