Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राष्ट्रीय सम्मेलन में डॉ रेखा कक्कड़ के चित्रों की लगी प्रदर्शनी

राष्ट्रीय सम्मेलन में डॉ रेखा कक्कड़ के चित्रों की लगी प्रदर्शनी

2017.02.20.1 ssp nutan agraअहमदाबाद, जन सामना ब्यूरो। विश्व मैत्री मंच के तत्वावधान में पांचवें राष्ट्रीय सम्मेलन में गुजरात विश्वविद्यालय अहमदाबाद, हिंदी साहित्य भवन में डॉ रेखा कक्कड़ के 31 चित्रों की प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रख्यात साहित्यकार चीनू भाई मोदी एवं मातृ भारती के सह संस्थापक डॉ महेंद्र शर्मा ने बिगत 7 फरवरी को किया। इस मौके पर उन्होंने कहा पेंटिंग इज स्टोरी विद कलर्स एंड विजुअल एज वेल ब्रिंग इमोशंस. रेखा जी इज ट्रू स्टोरी टेलर। विश्व मैत्री मंच की संस्थापिका डॉ संतोष श्रीवास्तव ने कहा, रेखा ब्रश रंग और कैनवास…. बस इन तीनों की पतवार चला तुम तो उतर गई चित्रों के समंदर में और हमें भी डुबो दिया …..। अध्यक्षता डॉ रंजना अरगडे हिंदी विभाग अध्यक्ष ने किया कहा अद्भुत चित्र हैं आपके जिनमें बारीकी के साथ-साथ संवेदना भी झलकती है .आपकी उज्जवल यात्रा हो। संचालन डा विनीता ने किया । धन्यवाद देते हुए डॉ रेखा कक्कड़ ने अपनी कविता सुना हॉल को गुंजायमान कर दिया और अपनी अनुपम कृति डॉ महेंद्र शर्मा व डॉक्टर संतोष श्रीवास्तव को भेंट की। आगरा से गई डॉ सुषमा सिंह व श्रीमती रमा वर्मा ‘श्याम’ ने अपने गीतों से सब का मन मोह लिया विभिन्न प्रांतों से आए अनेक गणमान्य कवि साहित्यकार और चित्रकार उपस्थित थे। यह जानकारी आगरा की मशहूर कवयित्री नूतन अग्रवाल ने दी।