घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। बीती 13 सितंबर की रात प्रधान पति व स्थानीय न्यायालय कैंपस में प्रैक्टिसरत अधिवक्ता सत्येंद्र सिंह भदौरिया की राम सारी स्थित उनके घर के बाहर हत्या होने व पुलिस प्रशासन के द्वारा हत्यारोपी को आला कत्ल सहित हिरासत में लेने के बाद कारागार भेजने के बावजूद मुख्य साजिशकर्ता की गिरफ्तारी ना होने का आरोप लगाकर आक्रोशित कई ट्रैक्टरों में रामसारी गांव से भरकर मृतक की पत्नी ग्राम प्रधान पूजा सिंह के साथ आए महिला पुरुष ग्रामीणों ने स्थानीय अधिवक्ताओं के साथ कल दोपहर गुरूवार कस्बे का मुख्य चौराहा जाम कर दिया। जिससे चारों मार्गों में वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। मूसानगर से फतेहपुर जा रही केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को बार एसोसिएशन महामंत्री शिव सिंह परमार द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मुख्य साजिशकर्ता की तत्काल गिरफ्तारी व मृतक की पत्नी को ₹पचास लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की गई है। केंद्रीय मंत्री ने 24 घंटे में कार्यवाही का आश्वासन देकर जाम खुलवा दिया। इसके बाद ग्रामीण महिला पुरुष व अधिवक्ता तहसील कैंपस स्थित उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां एसडीएम के ना मिलने पर ग्रामीणों व वकीलों ने तहसील कैंपस में धरना प्रदर्शन कर शासन व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की धरने व प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे बार एसोसिएशन महामंत्री शिव सिंह परमार ने कहा कि कार्यवाही ना होने पर और हमारी मांगे न माने जाने पर धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल की जाएगी।
Home » मुख्य समाचार » मुख्य साजिशकर्ता की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों व वकीलों ने केन्द्रीय मंत्री को दिया ज्ञापन