चन्दौली/चकिया, दीपनारायण यादव। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर समाजवादी पार्टी ने तहसील मुख्यालय स्थित गांधी पार्क में जोरदार धरना प्रदर्शन किया। जिसमें उत्तर प्रदेश में हो रहे महिलाओं के साथ अत्याचार, बलात्कार और हत्या, किसानों की बदहाली, बिजली दरों में बढ़ोत्तरी, पत्रकारों पर हो रहे जानलेवा हमले सहित अन्य मामलों के सम्बन्ध में सभा के बाद राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार को धरना स्थल पर 13 सूत्रीय ज्ञापन को सौंपा। इस सम्बन्ध में सपा नेता सुबेदार मौर्य ने बोलते हुए कहा कि किसानों मजदूरों को यह सरकार बिजली देने के नाम पर ठगने का काम कर रही है,जिनके घर में बिजली नहीं है, उनके घर में मीटर लगा दिया गया है।उन्होंने कहा कि इनका काम है पैसा वसूलना,इस देश के खजाने को चुनाव जितने के लिए खाली कर दिया गया।
धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से समाजवादी युवजन सभा के जिला महासचिव मुश्ताक अहमद खान, रामसेवक यादव, अरूण पटेल, अश्वनी सोनकर, अभिषेक बहेलिया, सुरेन्दर सिंह चौहान, त्रिलोकी पासवान, रामचन्द्र त्यागी, रामलाल यादव, मनोज यादव, म्रित्युंजय पांडेय, महेन्द्र सिंह, दशरथ सोनकर, महमूद आलम, चन्द्र भान पटेल आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष प्रभु नारायण यादव व संचालन सूबेदार कुशवाहा ने किया।