नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज शिलांग के आर्कबिशप रेव. डोमनिक-जाला के निधन पर शोक व्यक्त किया।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि वह आर्कबिशप के निधन से दुखी हैं। श्री मोदी ने कहा कि रेव. डोमनिक-जाला को हमेशा “समाज की अटूट सेवा और मेघालय की प्रगति के प्रति उनके जुनून के लिए याद किया जाएगा। उनकी आत्मा को शांति मिले।”
Anguished by the passing away of Most Rev. Dominic Jala, the Archbishop of Shillong. He will be remembered for his impeccable service to society and passion towards Meghalaya’s progress. May his soul rest in peace: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) October 12, 2019
शिलांग के आर्कबिशप रेव. डोमनिक-जाला का निधन 11 अक्टूबर 2019 को संयुक्त राज्य अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक कार दुर्घटना में हो गया।
उन्हें 19 नवंबर, 1977 को डॉन बॉस्को के सेलेसियन का पादरी नियुक्त किया गया था। दिसंबर 1999 में शिलॉन्ग का आर्कबिशप नियुक्त किए जाने से पहले वह गुवाहाटी प्रांत में थे।