कानपुर, शिवचरन राठौर। हिन्दू-मुस्लिम एकता को मजबूती देता एक उदाहरण आगामी 2 मार्च को देखने को मिलेगा जहां एक ही मंच पर हिन्दू-मुस्लिम जोड़े विवाह/शादी के बन्धन में बंधेगे। रावतपुर गांव निवासी संयोजक बाबू झक्की ने बताया कि आगामी 2 मार्च को सामूहिक विवाह कार्यक्रम रावतपुर गांव स्थित श्रीरामलला मन्दिर में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में आने वाला खर्च व भोजन आदि की व्यवस्था स्वयं करेंगे। बाबू झक्की ने कहा इस सामूहिक विवाह में मुस्लिम व हिन्दू सभी जोङ़े हैं। मै धर्म जाति से कोई भेदभाव नहीं करता। ईश्वर ने सभी को एक समान बनाया है फिर धर्म जाति से कैसा भेद भाव। झक्की ने कहा गरीब कन्याओं के विवाह तो ईश्वर की दया से हो रहे है मैं तो सिर्फ माध्यम हूं। ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे कन्याओ के विवाह कराने का शुभ अवसर मिला मेरी दुआ है कि सभी जोङे खुश रहें।