युवक के पिता को लेकर इधर से उधर घूमती रही पुलिस
युवक के मिलने पर मामला लेन देन का निकला
फिरोजाबाद/टूंडला, जन सामना संवाददाता। गुरूवार को छात्र के अपहरण की खबर पर पुलिस चकरघिन्नी बनी रही। पुलिस छात्र के पिता को गाड़ी में बिठाकर इधर से उधर घूमती रही। बाद में छात्र के मिलने पर मामला लेन देन का निकला। तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली। विदित हो कि नगर के कच्चा टूंडला निवासी गोपाल कुमार का 20 वर्षीय पुत्र राहुल गुरूवार रात्रि करीब साढे नौ बजे न्यू रेलवे काॅलोनी के पास किसी का इंतजार कर रहा था। तभी एक बाइक पर सवार तीन युवक राहुल को जबरन गाड़ी पर बिठाकर ले गए थे। उसके साथ मारपीट भी की गई थी। जानकारी पर परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस में शिकायत की थी। अपहरण की सूचना पर पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने पूरे क्षेत्र में सर्च अभियान छेड़ दिया। सौ नंबर गाडियां भी छात्र की तलाश में जुट गई। देर रात्रि तक पुलिस छात्र के पिता को गाड़ी में बिठाकर इधर से उधर तलाश करती रही। छात्र के न मिलने पर पुलिस मुकदमा दर्ज करने की तैयारी करने लगी। उसी दौरान छात्र को पता चला कि उसके अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है तो छात्र स्वयं थाने पहुंच गया। जहां छात्र को सामने देख पिता आश्चर्य में पड़ गए। पूछताछ में छात्र ने बताया कि उसने अपने साथियों से कुछ रूपए उधार लिए थे। जिसे न चुका पाने पर उन्होंने उसके साथ मारपीट कर दी थी। इस मामले में थाना प्रभारी एके सिंह का कहना है कि अपहरण की खबर झूठी थी। मामला लेन देन का था। देर रात दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया।