फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। महाशिवरात्रि के अवसर पर नगर के प्रमुख देवालयों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही। हाथ में पूजा की थाली और मन में भक्ति के भाव लिए महिला और पुरूष प्रमुख देवालयों में लगी कतार में खडे दिखाई दिए। महा शिवरात्रि यानि शिव की आराधना का विशेष दिवस। नगर के देवालयों में शिवरात्रि की पूर्व संध्या से ही भव्य सजावट और विशेष पूजा-अर्चना की तैयारियां शुरू हो गई थीं। नगर के बडे हनुमान मंदिर, गोपाल आश्रम, कैला देवी मंदिर स्थित शिव मंदिर, गंज मौहल्ला स्थित सिद्वेश्वर नाथ महादेव मंदिर और सांती स्थित शिवमंदिर में तडके से ही भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं। इस अवसर पर पंडितों और वेदज्ञों की वाणी से शिव महिमा और शिव स्त्रोत स्फुटित होते दिखाई दिए। वहीं गोपाल आश्रम और मौहल्ला दुली स्थित सिद्वेश्वर नाथ महादेव मंदिर में स्त्री-पुरूषों सहित युवक और युवतियों की भीड लगी रही। लोग हाथों में बिल्व पत्र, धतूरा, दुग्ध और बेर लिए भोले नाथ के दरबार में पहुंचे। वहीं महिलाओं ने शिव के चरणों में दुग्ध अर्पित कर परिवार और बच्चों के लिए मंगल कामना की।