बालिकाओं को गलीच धंधे में डालने वाले रफूचक्कर
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। देह व्यापार के लिए बदनाम राधा गली में आज छत्तीसगढ पुलिस ने स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से दबिश दी। दबिश के दौरान पुलिस को एक भी वांछित हाथ नहीं लगा। हालांकि टुण्डला थाना क्षेत्र से गत दिवस पकड़ी गई दो लड़कियो के नाम पते जानकारी होने पर उन्हें उनके माता पिता के सुपुर्द किए जाने की कार्यवाही चल रही थी। बताते चलें कि गत दिवस थाना टूण्डला क्षेत्र में पुलिस को दो लड़कियां बदहवास हालत में मिलीं थी। दोनों लडकियां जो कहानी बताई वह स्थानीय राधा गली में चल रहे गलीच धंधे में फंसी लड़कियां की स्थिति का पता चलता है। हालांकि थाना पुलिस ने फौरी कार्यवाही करते हुए दोनों लड़कियों के अभिभावक छत्तीसगढ क्षेत्र से ढूढ निकाले। वहीं लड़कियां और उनके अभिभावकों की शिकायत के आधार पर छत्तीसगढ पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से बदनाम बस्ती में सघन छापामारी की। हालांकि छापामारी के दौरान पुलिस को कोई वांछित हाथ नहीं लगा। पुलिस के निशाने पर बालिकाओं को गलीच धंधे में धकेलने वाले थे। लेकिन किसी तरह पुलिसिया कार्यवाही की भनक लगते ही आरोपी फरार होने में कामयाब हो गए। ऐसे में स्थानीय और छत्तीसगढ पुलिस को बैरंेग वापिस लौटना पड़ा। लेकिन इस दरम्यान समूचे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं पुलिस ने दोनों बरामद युवतियों को उनके माता-पिता की सुपुदर्गी में देने के लिए आवश्यक कार्यवाही कर रही थी।