रवि विपणन वर्ष 2017-18 में गेंहू की खरीद की व्यवस्थायें सुदृढ़ करें अधिकारी व केन्द्र व्यवस्थापक
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अमर पाल सिंह ने गेंहू खरीद व्यवस्था पर बैठक ली। उन्होने उपस्थित सभी एसडीएम, जिला विपणन अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद में गेंहू क्रय एजेन्सी व गेंहू क्रय केन्द्रों के माध्यम से किसानों से गेंहू क्रय किया जाना है इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थायें विपणन स्टाफ, बोरे, धनराशि आदि क्रय एजेन्सियों द्वारा 14 मार्च तक अवश्य कर ले। गेंहू क्रय केन्द्रों पर किसानों की सुख सुविधायें जैसे छाया, दरी, तख्त, पेयजल आदि की व्यवस्था भी सुदृढ़ रहे। क्रय केन्द्रों पर धन, बोरे, कांटा आदि का आकलंन क्रय एजेन्सी प्रभारी अवश्य कर ले। गतवर्ष 1525/- प्रति कुन्तल मूल्य रखा था। शासन ने इस वर्ष रवि विपणन वर्ष 2017-18 में गेंहू खरीद की व्यवस्था हेतु शासन वर्तमान दर 1625/- प्रतिकुन्तल समर्थन मूल्य रखा गया है। गेंहू उत्पादन एवं सर्वेक्षण आॅकलन जिला कृषि अधिकारी द्वारा किया गया है जिसके अनुसार कुल 127.283 हजार हेक्टेयर का आच्छादन, 37.84 प्रति कुन्तल हेक्टेयर की उत्पादकता के आधार पर 481.638 हजार मी0 टन उत्पादन का आॅकलन दर्शाया गया है। अपर जिलाधिकारी अमर पाल सिंह ने कहा कि विभिन्न क्रय एजेन्सी द्वारा क्रय केन्द्र खोले जाने हेतु केन्द्रों, जिसमें एजेन्सी, खाद्य विभाग, पीसीएफ, यूपीएग्रो, यूपीएसएस, कर्मचारी कल्याण निगम, नैफेड, एनसीसीएफ, भाखा निगम, नैकाॅफ, ने वर्तमान प्रस्तावित केन्द्र खोलने का प्रस्ताव पर विचार व इसके अलावा आगामी गेंहू खरीद हेतु कम प्रस्तावित केन्द्रों जिसमें पीसीएफ, सह.स.रूरा, सा.स.स. सूरजपुर सरवनखेड़ा, सह स शिवली, सा स स लि रसूलाबाद, जोत, पहाड़ीपुर, रसूलाबाद, सिकन्दरा डिलवल, जल्लापुर अमरौधा, डीघ मलासा आदि पर भी चर्चा हुई। बैठक में अन्य बिन्दुओं पर भी चर्चा हुई। इस दौरान अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।