जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने किया विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारम्भ।
हाथरस, नीरज चक्रपाणी। श्यामकुंज स्थित एम0 एल0 डी0 वी0 पब्लिक इण्टर कालेज में विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें एम0एल0डी0वी0 के प्राथमिक स्तर, जूनियर स्तर एवं इण्टरमीडिएट स्तर तक लगभग 300 से अधिक बाल वैज्ञानिकों ने अदभुत एवं वैज्ञानिक तकनीकी से पूर्ण माॅडल बनाकर जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक जितेन्द्र कुमार मलिक एवं अभिभावकों को चकित कर दिया। इस अवसर पर छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने शिक्षकों तथा अभिभावकों के निदेशन में बालक/बालिकाओं द्वारा बनाये गये उत्कृष्ट माॅडलों की सराहना करते हुए कहा कि इसी प्रकार से दृढ़ इच्छा शक्ति एवं अनवरत प्रयत्न के द्वारा ये बाल वैज्ञानिक होमी जहाँगीर भाभा, ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम, सी0वी0 रमन एवं कल्पना चावला जैसे वैज्ञानिकों के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए एक दिन विश्व में भारत की एक पहचान बनायेंगे। उन्होंने कहा कि यदि आलस्य और संकोच रूपी भूत को विद्यार्थी अपने से दूर कर देंगे तो फिर ऐसा कौन सा लक्ष्य है जिसे वह पूरा न कर सकेें। इस अवसर पर उन्होंने राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त की मुक्त हृदय से सराहना करते हुए कहा कि वह अपने सद प्रयासों एवं शिक्षकों के सहयोग से एम0एल0डी0वी0 को निरन्तर ऊचाई के शिखर पर पहुँचा रहे हैं और यही कारण है कि यह कालेज पाठ्येतर क्रिया कलापों में जनपद के अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में प्रमुख स्थान पर है।इस अवसर पर जिलाविद्यालय निरीक्षक जितेन्द्र कुमार मलिक ने माध्यमिक विद्यालयों में विज्ञान के गिरते हुए स्तर पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से छात्र/छात्राओं में विज्ञान के प्रति लगाव तो उत्पन्न होता ही है साथ ही इसी प्रकार निरन्तर आगे बढ़ते हुए वह समाज में श्रेष्ठ एवं उत्कृष्ट कोटि के वैज्ञानिक भविष्य में बनेंगे। इस अवसर पर बाल वैज्ञानिकों ने जे0सी0वी0 मशीन, ए0टी0एम0 मशीन, वैक्यूम क्लीनर, ब्लोअर, स्मार्ट सिटी, डिजिटल टैक्नोलाॅजी, कूलर, ए0सी0, ई-रिक्शा, ज्वालामुखी का निकलता हुआ लावा, मिनी टेसला यूनिट, एलीवेटर, अर्थक्विक अलार्म, प्रोजेक्टर, वायोडायवरसिटी, क्लीन एम0एल0डी0वी0 ग्रीन एम0एल0डी0वी0, एन्टी थर्मल एलार्म, सीवेज ट्रीटमेंट प्लाण्ट, मोबाइल चार्जर, हाईड्रो इलैक्ट्रिक प्लाण्ट, तोप, मनी प्रिन्टर मशीन, वैलकम मशीन, सोलर मोटर बोट आदि के माॅडल बनाकर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशासनिक अधिकारी दीपा सिंह, कार्डिनेटर आर0पी0कौशिक एवं शैलकान्ता गुप्ता, डिप्टी डायरेक्टर कुमुद कुमार गुप्ता, नीरू गुप्ता, पूनम वाष्र्णेय, रविकान्त गुप्ता, सभासद शिव कुमार वाष्र्णेय, आर0के0 गुप्ता, आई0के0राना, डा0 नीरज वर्मा, राधा सारस्वत, वन्दना, पंकज अग्रवाल, भगवती प्रसाद, मुरारी लाल गुप्ता, मोहिता गुप्ता, कल्पना शर्मा, सारिका सोनी, राजेन्द्र प्रसाद, पुनीत गुप्ता, रवि शर्मा आदि का सहयोग रहा। इस अवसर पर एम0एल0डी0वी0 के अमन सैनी ने जिलाधिकारी का स्वनिर्मित तेल चित्र प्रदान कर जिलाधिकारी से सराहना प्राप्त की। अन्त में संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त ने सभी का आभार व्यक्त किया।