Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अवैध खनन के आरोप में ट्रैक्टर पकड़ा, पुलिस ने मिटाए बाॅडी व चेसिस नम्बर!

अवैध खनन के आरोप में ट्रैक्टर पकड़ा, पुलिस ने मिटाए बाॅडी व चेसिस नम्बर!

चौबेपुर थाना क्षेत्र में अवैध खनन की चर्चा
स्थानीय लोगों की मानें तो पुलिस की सह पर हो रहा अवैध खनन
रात्रि 10 बजे के बाद शुरू होता है अवैध खनन का कार्य

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। चौबेपुर थाना क्षेत्र में अवैध खनन हो रहा है और इसे स्थानीय पुलिस भी स्वीकार कर रही है। स्थानीय सूत्रों की मानें तो रात्रि में 10 बजे के बाद अवैध खनन के कार्य किया जाता है।
थानाध्यक्ष चैबेपुर के मुताबिक अवैध खनन के आरोप में बिगत दिनों पूरा गनू निवासी अजय सिंह पुत्र देश राज यादव का एक ट्रैक्टर पकड़ा गया और उसे सीज किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि अजय के पास दो ट्रैक्टर हैं जिनमें से एक को सीज किया गया, जबकि एक ट्रैक्टर नहीं पकड़ा जा सका है।
वहीं अजय सिंह के भाई चन्द्रपाल सिंह यादव ने स्थानीय पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। चन्द्रपाल के अनुसार वो अपने निजी कार्य हेतु बालू खरीद कर ले जा रहे थे और बालू खरीद की रसीद भी उनके पास थी, लेकिन पुरानी खुन्नश के चलते उसके ट्रैक्टर को पुलिस ने सीज कर दिया। उन्होंने यह भी गंभीर आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने ही उनके ट्रैक्टर की बाॅडी नम्बर व चेसिस नम्बरों को थाने में नष्ट करवा दिया है जिससे उनका ट्रैक्टर न्यायालय से भी नहीं छूट पायेगा।
चन्द्रपाल ने बताया कि ट्रैक्टर की बाॅडी नम्बर व चेसिस नम्बरों को नष्ट करने सम्बन्धी रिकार्डिंग उसके पास है। इस प्रकरण की शिकायत चन्द्रपाल ने उच्चाधिकारियों से करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।