Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सड़क भी बचाये और ईट मिट्टी के ऊपर होलिका बनायें

सड़क भी बचाये और ईट मिट्टी के ऊपर होलिका बनायें

2017.03.02 02 ravijansaamnaकानपुर कमल मिश्रा। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी द्वारा किदवई नगर चैराहे से एच ब्लाक चैराहा शनिदेव मंदिर तक होली में सड़के बचाने के लिए जागरूकता रैली निकाली गयी जिसमें नारे लगाये गये होली मनाये सड़के बचाये। इस अवसर पर संस्था के आरके तिवारी ने लोगो से अपील की कि होली में सडकों पर होलिका दहन न करे। पार्को में या परती भूमि पर होलिका स्थापित करे जहां पर पर्का व परती भूमि न हो तो वहां पर मिटटी और ईंट डालकर उसे लीला कर उसके उपर होलिका स्थापित करे, जिससे करोडो रू0 की लागत से बनी सड़कों को क्षतिग्रस्त होने से बचाया जा सके। जनता को जागरूक करने के लिए उपस्थित विकलांगजन हाथो में श्लोगन लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। इस अवसर पर अल्पना कुमारी, अरविन्द सिंह, बंगाली शर्मा, राहुल कुमार, वीके श्रीवास्तव, मो0 हसीन, गुडडी दीक्षित, राम कुमार गुपता, अशोक कुचार वर्मा, दिलीप कुमार, दिनेश कुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे।