कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के विभिन्न कस्बों, गावों में अवैध रूप से बिना लाइसेंस शुल्क जमा किए संचालित की जा रही वीडियो/सी0डी0 लाइबे्ररी तथा मोबाइल चिप डाउनलोडिंग दुकानदारों के विरूद्ध जिला मनोरंजन कर अधिकारी की टीम द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। जांच के दौरान बिना लाइसेंस शुल्क जमा किए संचालित दुकानदारों को नोटिस भी जारी किए गए हैं। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अमरपाल सिंह ने निर्देश दिए हैं कि लाइसेंस शुल्क 3 दिनों के अन्दर जमा करना अनिवार्य है ऐसा न करने पर दुकानदारों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। लाइसेंस शुल्क न जमा करने वाले दुकानदारों को चिन्हितकर उनके विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।