दुली मौहल्ले में एक बन्द मकान में चल रहा था जुआ का आरोबार
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। फिरोजाबाद नगर क्षेत्र में चल रहे अवैध जुआ अड्डे पर पुलिस ने छापा मारते हुए लगभग दो लाख 19 हजार रूपये की नगदी चार जंजीर, दो अंगूठी बरामद करते हुए 17 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके खिलाफ थाना उत्तर में अभियोग दर्ज करने के बाद जेल भेजने की कार्यवाही की गयी है।
उक्त घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नगर संजीव कुमार वाजपेई ने बताया कि विगत कुछ दिनों से थाना उत्तर क्षेत्र में जुआ अड्डा की पुलिस को सूचना मिल रही थी। जुआ सट्टा रोकथाम के लिए नगर क्षेत्राधिकारी ओमकार सिंह यादव व थाना उत्तर प्रभारी शशिकान्त शर्मा की टीम द्वारा मौहल्ला दुली स्थित एक बन्द मकान में छापामार कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में नगदी व जेबरात बरामद करते हुए 17 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। जुआ पकडने वाली टीम द्वारा बताया गया कि मौहल्ला दुली निवासी रज्जो बुआ के मकान में जुआ का अड्डा चलने की सूचना विगत रात्रि में मिली। उक्त टीम ने मकान की घेरा बन्दी करते हुए अवैध जुआ कारोबार के खिलाफ कार्यवाही करते हुए मौके पर 17 जुआरियों को लाखो की नगदी व जेबरात सहित पकड लिया। पुलिस कार्यवाही देखते हुए उक्म मकान की देख-रेख करने वाला नैमीचन्द जाटव मौके से भाग निकला। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। पकडे गये जुआरियों में थाना रसूलपुर क्षेत्र के मौहल्ला गालिब नगर निवासी इकबाल हुसैन पुत्र वाहिद हुसैन, थाना उत्तर के मौहल्ला खेडा निवासी संजय लाला पुत्र शीतल प्रसाद, बोद्धाश्रम रोड लोहिया नगर निवासीे शिवकुमार पुत्र मुन्ना लाल, रजत कुमार पुत्र गोपाल सिंह, सन्तोष नगर निवासी पप्पू यादव उर्फ सुनील पुत्र भीमसिहं महादेव नगर निवासी सुखवीर सिंह पुत्र स्व0 सुघर सिंह, थाना दक्षिण क्षेत्र के देव नगर निवासी सुनील यादव उर्फ सुन्ना पुत्र वेद प्रकाश, थाना रामगढ़ क्षेत्र के कश्मीरीगेट निवासी जमील पुत्र नसीर, नरायण नगर 60 फुटा रोड निवासी अरवाज पुत्र समीउद्दीन, थाना दक्षिण क्षेत्र के करबला निवासी वेदप्रकाश पुत्र चन्दन लाल, बबलू गुप्ता पुत्र शान्ति स्वरूप थाना रसूलपुर क्षेत्र के शीतलखां रोड निवासीे शाहिद अली पुत्र असफाक अली, दक्षिण क्षेत्र करबला गली नम्बर पांच निवासी प्रवेन्द्र कुमार पुत्र सियाराम, गली नम्बर चार निवासी श्यामसिंह पुत्र श्री कृष्ण, राहुल पुत्र राजू गुप्ता, देव नगर गली नम्बर दो निवासी सुनील राठौर पुत्र स्व0 रामप्रकाश, थाना रसूलपुर क्षेत्र के शीतलखां निवासी मौहम्म्द लईक उर्फ गुड्डू पुत्र मौहम्मद रफीक बताये गये। जिनके पास से पुलिस ने दो लाख उन्नीस हजार पांच सौ रूपये की नगदी चार जंजीर, दो अगूठी पीली धातु सोने जैसी चार जोडी तांस के पत्ते व ढेड दर्जन से अधिक मोबाइल भी बरामद किये गये। उक्त लोगो के खिलाफ धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधि0 1967 का अभियोग दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की गयी।
उक्त जुआरियों को पकडने वाली टीम में एसएचओ शाशिकान्त, एसओ लोकेन्द्र पाल सिंह एसआई प्रभाकर सागर, एसआई जयसिंह कुशवाह, एसआई धर्मेन्द्र कुमार , एसआई विजन सिंह, एसआई हरस्वरूव सिंह, एचसीपी श्रीपाल सिंह, कुअरपाल सिंह, रामवीर सिंह, राजेन्द्र सिंह, का0 महेशचन्द्र, राकेश कुमार, ओमप्रकाश, क्यूआरटी सदर अर्जुनसिंह एचसी, का0 अनिलकुमार, विजय कुमार, दलवीरसिंह, चालक क्यूआरटी श्री निवास, उमेश वशिष्ठ, आदि लोग थे।