Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 2030 तक कानपुर मूंकबधिर से होगा मुक्त

2030 तक कानपुर मूंकबधिर से होगा मुक्त

JAN SAAMNA PORTAL HEADकानपुर नगर,कमल मिश्रा। आईएम भवन में कानपुर को मूंकबधिर मुक्त करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उन्होंने बताया कि प्रो0 डा0 रोहित मेहरोत्रा की संस्था स्व0 डा0 एसएन मेहरोत्रा मेमोरियल फाउण्डेशन ने आईएमए कानपुर के साथ मिलकर कानपुर नगर को वर्ष 2030 तक मूकबधिर मुक्त करने का बीड़ा उठाया है जो एक सराहनीय कार्य है। इस संस्था द्वारा पांच वर्ष तक के मूकबधिर बच्चों निःशुल्क इलाज किया जा रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आर पी यादव ने बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही है, इस योजना में पहली बार बीपीएल परिवार के अलावा मध्यम वर्ग के परिवार भी योजना का लाभ पा सकते है। शिशु स्वास्थ्य की यह पहली सबसे बडी व मंहगी योजना है जिसमें ईएनटी फाउण्डेशन के सहयोग से महरोत्रा ईएनटी हॉस्पिटल अशोक नगर के द्वारा किया जा रहा है। इस योजना के प्रचार प्रसार व गावों शहर के लोगों को जागरूक करने के लिए 9 ब्लाक की सीएचसी की आशा, एएनएम, व संगनियों को कार्यशालाओं का आयोजन कर योजना से अवगत कराया गया है। साथ ही हर गांव से इनके द्वारा मूकबधिर बच्चों का विवरण एकत्र कराया जा रहा है। बताया उर्सला हॉस्पिटल में बच्चों के सुनने की जांच फ्री हो रही है। आईएमए कानपुर के अध्यक्ष डा0 प्रवीन कटियार ने बताया कि आईएमए कानपुर शाखा इस पहल को सार्थक सिद्ध करने हेतु अपना पूरा सहयोग दे रही है। इस बैठक का आयोजन भी उसी की एक कड़ी बताई। कहा शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय ईयर केयर डे के उपलक्ष्य में आईएम कानपुर स्व0 डा0 एसएन मेहरोत्रा मेमोरियल ईएनटी फाउण्डेशन व कानपुर यूनिवर्सिटी के तत्वाधान में कॉक्लियर इम्पान्ट के महत्व व कार्य के विषय पर प्रो0 डा0 रोहित मेहरोत्रा द्वारा जगरूक यिका जायेगा जिसें मुख्य अतिथि डीएम कौशलराज शर्मा तथा कार्यक्रम अध्यक्ष है विश्वविधालय के कुलपति प्रो0 जेवी वैशम्पायन, विशियट अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आरपी यादव उपस्थित होंगे।