Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने दिया ज्ञापन

किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने दिया ज्ञापन

कानपुर, महेन्द्र कुमार। किसानों की समस्याओं को लेकर कानपुर महानगर काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने तिलक हाल से जुलूस निकाल कर जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। बड़े बड़े तिरंगे झंडे हाँथ में लिये पूरे रास्ते भर ‘किसान विरोधी यह सरकार नहीं चलेगी’, ‘किसानो की उपज का समर्थन मूल्य 450 रुपये घोषित करो’, ‘किसानों का बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान करो’, ‘बंद चीनी मिलों को चालू करो’ और ‘किसानों पर दर्ज मुक़दमे वापस लो’ आदि गगन भेदी नारे लगाते चल रहे कांग्रेसियों का यह प्रदर्शन जुलूस तिलक हाल से कोतवाली चौराहा, बड़ा चौराहा, चेतना चौराहा, होते हुये जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा। जहां पर जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा और कहा कि यदि सरकार ने किसानो की उक्त ज्वलंत समस्याओं का तत्काल निराकरण न किया तो कॉंग्रेस ज़न सड़कों पर उतर कर कड़ा आंदोलन करेंगे। प्रदर्शन जुलूस में प्रमुख रूप से शंकर दत्त मिश्र, इकबाल अहमद, इखलाख अहमद डेविड, अशोक धानविक, निजामुद्दीन खां, कमल शुक्ला बेबी, मो. आमीम खां, ममता तिवारी, के के तिवारी, शबनम आदिल, स्नेहलता लाल, संदीप शुक्ला, आदि शामिल थे।