Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मोबाइल शोरूम से लाखों की चोरी

मोबाइल शोरूम से लाखों की चोरी

घटना में गैंग लीडर सहित 2 दबोचेः18 सैट बरामद
JAN SAAMNA PORTAL HEADहाथरस नीरज चक्रपाणि। कोतवाली क्षेत्र के सादाबाद गेट स्थित टू डे मोबाइल शोरूम में गत 15 फरवरी की रात घटित लाखों रूपये कीमत के मोबाइल चोरी घटना का कोतवाली पुलिस द्वारा खुलासा करने के बाद पुलिस ने अब फिर उक्त घटना में शामिल गैंग लीडर सहित फरार 2 शातिरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है और इनके कब्जे से भारी मात्रा में मोबाइल बरामद किये हैं। उल्लेखनीय है कि शहर के सादाबाद गेट बांके भवन के पास बुर्ज वाला कुंआ निवासी अंकुर शर्मा पुत्र प्रेमशंकर शर्मा की टू डे के नाम से कई नामी गिरामी मोबाइल कम्पनियों का मोबाइल शोरूम है जिसमें गत 15 फरवरी की रात अज्ञात बदमाशों ने सेंध लगाकर टट्टर उखाडकर प्रवेश पा लिया था और लाखों रूपये के सैकडों मोबाइल व नगदी आदि को चोरी कर ले गये। घटना की खबर से हडकम्प मच गया था वहीं कोतवाली पुलिस ने उक्त घटना को गम्भीरता से लेकर घटना के खुलासे हेतु कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम को पुलिस कप्तान द्वारा लगाया गया था। कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने काफी छानवीन कर गत 28 फरवरी को जहां घटना का खुलासा कर दिया वहीं 4 शातिरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 76 मोबाइल बरामद किये थे तथा घटना में शामिल सूरज पुत्र छोटेलाल निवासी नगला टीका, पूरन पुत्र प्रताप निवासी नगला भोजा, राजकुमार पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी नाई का नगला तथा हाकिम सिंह पुत्र प्रभूदयाल निवासी नगला टीका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था लेकिन गैंग लीडर छोटे उर्फ विशाल भाग जाने में सफल रहा। उक्त घटना को अंजाम देने वाले फरार 2 शातिरों को कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान धर दबोचा है। कोतवाली प्रभारी सूर्यकांत द्विवेदी ने बताया कि उक्त गिरोह के गैंग लीडर छोटे उर्फ विशाल पुत्र प्रताप सिंह व घटना स्थल की रेकी करने वाले पिन्टू पुत्र राधेश्याम निवासीगण नगला भोजा को बीती रात्रि को गश्त के दौरान बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया गया है और इनके कब्जे से चोरी के 18 मोबाइल बरामद किये हैं। दोनों को जेल भेज दिया गया है।