कानपुर, शीराजी। घाटमपुर स्थित श्री शक्ति डिग्री कालेज में गुरूवार को जूनियर क्लास के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर अन्तिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को विदाई दी। इस मौके पर वरिष्ठ छात्रों ने महाविद्यालय के अनुभवों को एक दूसरे के साथ साझा किया। कालेज छोड़ने का दर्द वरिष्ठ छात्रों के चेहरे से साफ झलकता रहा। उन्होंने अपने अनुज छात्रों को सफलता के लिये कड़ी मेहनत का मन्त्र बताया और अपने से बड़ों एवं जिनसे भी कुछ सीखों उसका सम्मान करने की सीख दी। समारोह में कविता, हास्य व्यंग्य, गीत शेरो शायरी आदि कार्यक्रमों का मौजूद छात्रों ने खूब लुत्फ उठाया। छात्रों ने आपस में जुड़े रहने के लिये सेवेन स्टार ग्रुप भी बनाया। महाविद्यालय में फेयरवेल पार्टी के लगातार दस वर्श पूरे होने पर केक काटते हुए आतिशबाजी की गई। इस अवसर पर कालेज प्रबन्धक विनय त्रिवेदी ने छात्र छात्राओं से कहा कि वे महाविद्यालय से विदा ले रहे हैं दिल से नहीं। पूर्व छात्र कालेज के ब्राण्ड अम्बेसडर हैं। वह किसी न किसी रूप में हमेशा कालेज से जुड़े रहेंगे। श्री त्रिवेदी ने कहा कि योग्यता सभी में होती है। लेकिन अपनी क्षमताओं को जानना जरूरी है। शिक्षा सफलता का द्वार है और जिसने इस द्वार को खोल दिया सफलता उसकी गुलाम बन जाती है। चरित्र निर्माण भी सफलता पाने का जरूरी हिस्सा होता है। प्रबन्धक द्वारा सभी छात्रों को विद्यालय की ओर से सदैव सहायता प्रदान करने का आष्वासन दिया गया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा रिजवाना खातून व शुभम द्वारा किया गया। आयोजन में आशुतोष, दिव्या, महेन्द्र आस्था, भावना, जिक्रा, शुभम, आशीष, जीतेन्द्र आदि छात्रों की सहभागिता सराहनीय रही।