Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम व एसपी ने मतगणना स्थल पर किया निरीक्षण

डीएम व एसपी ने मतगणना स्थल पर किया निरीक्षण

2017.03.03 02 ravijansaamnaमतगणना स्थल पर इलेक्ट्रानिक डिवाइस, पान, बीड़ी, सिगरेट व मोबाइल पूरी तरह से होगा प्रतिबंधित: डीएम-एसपी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी/जिलानिर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह व पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने जनपद की विधानसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना कार्य को सकुशल, शांतिपूर्वक व फुलफ्रूप व्यवस्था के बीच सम्पन्न कराने के उददेश्य से स्टेडियम मतगणना स्थल जहां चारों विधानसभाओं के मतगणना कार्य किया जाना है का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर इलेक्ट्रानिक डिवाइस के साथ ही पान, बीड़ी, सिगरेट व मोबाइल फोन पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। मतगणना स्थल पर इलेक्ट्रानिक डिवाइस, मोबाइल आदि न लाये। दवाई को लाया जा सकता है। उन्होंने एजेन्टों, प्रत्याशी तथा मतगणना कार्मिक तथा मीडिया बंधुओं से अपेक्षा की है कि वह 11 मार्च को मोबाइल आदि न लाये। उन्होंने चारोें विधानसभाओं की होने वाले मतगणना हाल स्ट्रांग रूम 14-14 लगी कुर्सिया आदि का बारीकी के साथ निरीक्षण किया तथा उचित दिशा निर्देश उपस्थित अधिकारी को दिये। उन्होंने कहा कि मतगणना परिसर को साफ-सफाई आदि को भी बेहतर कर लिया जाये। विद्युत, पानी, शौचालय आदि की उचित व्यवस्था रहें। उन्होंने कहा कि प्रेस प्रतिनिधियों के लिए प्रत्येक राउंड के मतगणना की जानकारी मतगणना स्थल पर बनाये गये मीडिया सेन्टर के माध्यम से दी जायेगी। मीडिया प्रतिनिधियों को भी मीडिया पास के माध्यम से ही प्रवेश दिया जायेगा। जिला अधिकारी ने मतगणना स्थल का तैयार ब्लू प्रिन्ट को भी देखा और कहा कि किसी प्रकार की कमी हो तो उसे समय रहते दुरस्त कर ले। इसके अलावा बेरीकेटिंग आदि के भी कार्यो को पुख्ता रखें। जिलाधिकारी ने एडीएम प्रशासन/उपजिलानिर्वाचन अधिकारी शिव शंकर गुप्ता को निर्देश दिये कि वह सम्पूर्ण रूप से मतगणना के प्रभारी है वे अपने स्तर से एडीएम एफआर, मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्ता, डीडीओ आरआर मिश्रा, कमांडेंट होमगार्ड आदि को भी मतगणना कार्य व्यवस्था में सहयोग के रूप में लगा सकते है। पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने मतगणना स्थल पर सुरक्षा संबंधी जानकारियों का भी जायजा लिया और कहा कि मतगणना स्थल पर पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद रहेगी। इस मौके पर सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, खेल दिनेश कुमार, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी हरिश्चन्द्र मौर्य तथा कार्यदायी संस्था के ठेकेदार भी उपस्थित थे। मतगणना स्थल पर सुरक्षा कर्मी भी पूरी तरह से सुरक्षा में मुस्तैद थे।