ईंट भट्टा व्यापारियों ने की सीबीआई से जांच की मांग
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर के दिल्ली वाला चैक निवासी ईंट भट्टा व्यवसायी अमरीश माहेश्वरी के पुत्र शुभम माहेश्वरी की लगभग 15 दिन बाद भी बरामदगी नहीं होने पर आज जहां अखिल भारतीय युवा वैश्य एकता परिषद द्वारा पुलिस कप्तान को ज्ञापन सौंपा गया है वहीं उ.प्र. ईंट निर्माता समिति लखनऊ व हाथरस जिला ब्रिक क्लिन एसोसियेशन ने देश के ग्रहमंत्री को ज्ञापन भेजकर बरामदगी की मांग की है। अखिल भारतीय युवा वैश्य एकता परिषद के पदाधिकारियों ने आज ईंट भट्टा व्यापारी के पुत्र व छात्र शुभम माहेश्वरी की शीघ्र बरामदगी को लेकर आज पुलिस कप्तान को ज्ञापन सौंपा और कहा कि छात्र शुभम माहेश्वरी का पिछले करीब 15 दिन से कोई सुराग नहीं लगा है जिससे वैश्य समाज में भारी आक्रोश है। वैश्य समाज ने मांग की है कि उक्त मामले का शीघ्र राजफाश कर शुभम माहेश्वरी को बरामद किया जाये अन्यथा वैश्य समाज आन्दोलन को बाध्य होगा। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य, मण्डल प्रभारी विवेक वाष्र्णेय, जिलाध्यक्ष विशाल गुप्ता, जिला प्रभारी ललतेश गुप्ता, अनूप वाष्र्णेय, प्रफुल्ल वाष्र्णेय, गोपाल माहेश्वरी, आदर्श माहेश्वरी, विश्वेन्द्र वाष्र्णेय, अंकुर अग्रवाल, जीतेश तायल, मनीष वाष्र्णेय, सौरभ वाष्र्णेय, जितेन्द्र वाष्र्णेय प्रधान आदि लोग शामिल थे। ईंट भट्टा व्यवसायी अमरीश माहेश्वरी के पुत्र शुभम माहेश्वरी की बरामदगी हेतु उ.प्र. ईंट भट्टा समिति लखनऊ के प्रदेश उपाध्यक्ष कमल गोयल भट्टा वाले व संरक्षक ब्रजकिशोर माहेश्वरी केन्द्रीय ग्रहमंत्री राजनाथ सिंह एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है और उक्त छात्र की तलाश हेतु सीबीआई या अन्य किसी सक्षम जांच एजेंसी को लगाकर उसकी बरामदगी कराने की मांग की है। उनका कहना है कि परिजन लगातार उ.प्र. सरकार के पुलिस अधिकारियों से सम्पर्क कर रहे हैं लेकिन कोई सफलता नहीं मिल रही है।