हाथरस/सासनी, जन सामना संवाददाता। गांव अजरोई में स्व0 इं0 टीकम सिंह की स्मृति में कल्याण करोति श्री जी बाबा चिकित्सा संस्थान गोवर्धन रोड मथुरा के बैनरतले लगाए गये नेत्र. जांच शिवरि में सौ मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया। जिसमें मोतियाबिंद, नाूखना, परवाल, काला पानी, आदि की जांच की गई।
आज शिविर का शुभांरभ करते हुए संयोजक मलिखान सिंह भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिविर के माध्यम से आर्थिक स्थिति से कमजोर वर्ग लोगों को इसका बहुत लाभ मिलता है। क्यों कि आंख नही तो दुनिया में अंधेरा होगा। उन्होंने कहा कि संस्थओं के अलावा जो लोग आर्थिक रूप से मजबूत हैं उन्हें इस क्षेत्र में आगे आना चाहिए। क्यों कि अपने लिए तो सभी करते हैं, कभी दूसरों के लिए करके देखो तो अलग ही आनंद की अनुभूति होगी। मानवता को समपर्ण करने से सौ तीर्थों का आनंद और पुण्य प्राप्त होगा। शिविर में 127 मरीजों का परीक्षण किया गया। जिसमें मोतियाबिंद आप्रेशन के लिए भी मरीजों को चयनित किया गया। इस दौरान डा0 जसवीर सिंह, डा0 अभिशेख राज, डा0 राजेश सिंह, डा0 रामचरन, आदि के अलावा देशराज, पीके सिंह, मनोज देशराल, बच्चू सिंह, हरवीर सिंह, अजब सिंह, आदि का भी विशेष सहयोग रहा। आयोजक मलिखान सिंहने बताया कि जिन मरीजों को आप्रेशन को चयनित किया गया हैं उन्हें आप्रेशन के बाद ऐंबुलेंस द्वारा उनके घर पहुंचाया जाएगा। इसके साथ ही आप्रेशन के बाद भोजन आदि भी संस्था की ओर से दिया जाएगा।