घाटमपुर, कानपुर, शीराजी। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्साधीक्षक नीरज सचान के आदेश पर तहसील क्षेत्र के सजेती स्थित एकलव्य इण्टर कालेज में क्षयरोग के प्रसार व रोकथाम पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में जिला क्षय रोग नियन्त्रण केन्द्र कानपुर के शरदिन्दु तिवारी व कपिल यादव ने बच्चों के द्वारा पूछे गये सवालों का सरल ढंग से जवाब देकर उनकी उत्सुकताओं को शांत किया एवं उन्हे क्षय रोग के संक्रमण, प्रसार एवं उसके रोकथाम व लक्षणों के बारे में विस्तार से ज्ञानपरक जानकारी देकर इलाज के बारे में भी बताया। उन्होने बच्चों को समझाया कि किसी व्यक्ति को दो हफ्ते से अधिक खाँसी, टी0बी0 हो सकती है, बचाव के लिये निःसंकोच बलगम की जाँच कराना एवं प्राथमिक रोकथाम जैसे खांसते व छींकते समय रूमाल का इस्तेमाल आवश्यक है। क्षय रोग, टी0बी0 का इलाज सभी सरकारी अस्पतालो में मुफ्त में उपलब्ध है, जिसकी समयावधि 6 से आठ माह तक है। आज सुबह करीब 11 बजे आयोजित हुये कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र सचान, अमित कुमार, मोहित पाल (टी0बी0एच0बी0) कक्षा 6 से 12 तक के छात्र एवं कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। विदित हो कि इसी प्रकार की गोष्ठी प्रतिमाह किसी न किसी विद्यालय में आयोजित किये जाने के स्वास्थ्य विभाग के आदेश है।