Tuesday, April 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पालिका अंत्येष्टि स्थल में कार्य की हुई शुरुआत

पालिका अंत्येष्टि स्थल में कार्य की हुई शुरुआत

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। जहानाबाद रोड स्थित अंत्येष्टि भवन में आज (शुक्रवार)से कार्य चालू होने से अब स्थानीय लोगों को अपनों के क्रिया कर्म के लिए कहीं और भटकना नहीं पड़ेगा। कस्बे के हमीरपुर रोड स्थित मोहल्ला जवाहर नगर निवासी लक्ष्मीनारायण सचान के पुत्र कमल सिंह सचान 37 वर्ष का 1 जनवरी बुधवार की शाम ग्राम तागा के पास मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई थी। आज शुक्रवार दोपहर चेयरमैन संजय सचान नगरपालिका कर्मचारियों व स्थानीय लोगों की मौजूदगी में कमल सचान का नगरपालिका अंत्येष्टि भवन में अंतिम संस्कार संपन्न हुआ। जो उक्त भवन में प्रथम अंत्येष्टि के रूप में दर्ज हो गया। नगर पालिका अध्यक्ष संजय सचान ने कहा कि दुख को हम टाल नहीं सकते, लेकिन दुख की हर घड़ी में हम व पालिका प्रशासन स्थानीय जनता के साथ खड़ा है।