Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नगर पालिका अंत्येष्टि भवन जनता को समर्पित

नगर पालिका अंत्येष्टि भवन जनता को समर्पित

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। हिंदू समाज के लोगों को अपनों के अंतिम संस्कार के लिए कभी कानपुर कभी हमीरपुर और कभी मूसानगर आदि नदी घाटों के लिए भटकना पड़ता था। चेयरमैन संजय सचान ने कहा कि हमने नगर पालिका प्रशासन के साथ मिलकर एक छोटा सा प्रयास किया है। कि लू लपट, आंधी बारिश कड़कड़ाती ठंड में मेरे नगर वासियों को अपनों के अंतिम संस्कार के लिए और न परेशान होना पड़े, अक्सर बारिश के मौसम में लकड़ियां गीली हो जाने से और श्मशान घाट में पुख्ता इंतजाम ना होने से दुखी पारिवारिक जनों, रिश्तेदारों व हितैषियों को कठिनाई का सामना करना पड़ता था।हम लोगों द्वारा जिसका निदान करने की कोशिश की गई है। जिसके लिए पालिका प्रशासन ने डेढ़ बीघा भूमि पर एक करोड़ दो लाख रुपए कीमत से नगर पालिका अंत्येष्टि भवन का निर्माण कराया है। जिसके अंदर स्वच्छ पेयजल के लिए समर्सिबल पंप लाइट, सड़क, टीन सेड, भवन का निर्माण कराया गया है। जिसके अंदर एक साथ छह चिताएं लगने की व्यवस्था कराई गई है। हम अनहोनी को टाल नहीं सकते, लेकिन दुखी परिवारों को सांत्वना एवं ढाढस तो दे ही सकते हैं।