Thursday, November 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया

जिलाधिकारी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी डा0 ब्रह्मदेव राम तिवारी के नेतृत्व में पूरे कलेक्ट्रेट परिसर, निर्वाचन कार्यालय, भूमि अध्याप्ति एवं अभियोजन कार्यालय सहित वकीलों के चैम्बर्स आदि में नगर निगम के सफाई कर्मियों के द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी ने पूरे परिसर के सफाई कार्यो का निरीक्षण करते हुये कार्यालय के पीछे परिसर में रखे गये टूटे हुये सामान एवं कुर्सियों को हटाकर ठीक कराये जाने निर्देश संबंधित अधिकारी को दियें। उन्होनें विद्युत विभाग के अधिकारियों को रास्ते में एवं अन्य स्थानों में लटके हुये तारों एवं खुले तारों को शीघ्र ठीक कराये जाने तथा अवैध रूप से लगे कनेक्शनों को हटाये जाने के निर्देश दियें। उन्होनें पूरे परिसर का निरीक्षण करते हुये साफ सफाई व्यवस्था नगर निगम की टीमों को लगाकर कराया तथा तत्काल कूडे का उठान कराया गया। उन्होनें कलेक्ट्रेट परिसर एवं चैम्बर्साें के बीच में गंदगी को देखते हुये स्थानों को चिन्हित कर बडे डस्टबिनों एवं पीकदानों को लगाये जाने की व्यवस्था किये जाने के निर्देश दियें।

उन्होनें कलेक्ट्रेट में पीछे की ओर टाॅयलेट एवं कैन्टीन को बनाये जाने हेतु स्टीमेंट तैयार कर मूल्यांकन कराये जाने तथा परिसर की सफाई व सामान को ठीक कराकर उचित ढंग से रखरखाव कराये जाने के लिये निर्देशित किया। उन्होनें पेयजल की व्यवस्था हेतु वाटर कूलर/एटीएम की लगाये जाने हेतु स्थान को निश्चित कर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होनें जनपद के विभिन्न क्षेत्रों सेे आने वाले अभियुक्तों के हवालात परिसर का निरीक्षण करते हुये फैली गंदगी की सफाई कराये जाने के भी निर्देश दिये। उन्होनें कलेक्ट्रेट परिसर में स्वच्छ वातावरण बनाये रखने हेतु खाली स्थनों पर पौधों को लगाये जाने के भी निर्देश दियें। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी, नगर  विवेक कुमार श्रीवास्तव सहित अपर नगर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहें।