80 सी और 10 डी 10डी दोनो के लाभ सहित अन्य लाभ भी समाहित है
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। किसी व्यक्ति को अपनी मेहनत की कमाई निवेश करने से पहले अपनी बीमा और निवेश संबंधी जरूरतों का विशलेषण कर उत्पाद को विस्तार से समझ ले तथा रिन्युवल प्रीमियम भुगतानों की अवधि जान लेना भी जरूरी है। ये बात माती मुख्यालय स्थित स्टेट बैंक में ग्राहकों की जागरूकता के संबंध में क्षेत्रीय प्रबन्धक एसबीआई केके साहू ने कलेक्ट्रेट कर्मियों व ग्राहकों को बताई। उन्होंने कहा कि ज्यादा जीवन बीमा लचक प्रतिफल योग्य होना चाहिए। उन्होंने एसबीआई लाईफ स्मार्ट वेल्थ विल्डर के बारे में बताया कि यह बैंक की नवीनतम व ग्राहकों को अधिक से अधिक फायदा देने वाली स्कीम है। इस स्कीम में सिर्फ 5 साल प्रीमियम देना होता है मैच्योरिटी 10 साल के अंत में हैं। पाॅलिसी में 5 साल से पहले नही निकाल सकते है। इस प्लान में इक्विटी फंड ने पिछले 10 सालों में 21 प्रतिशत का सालाना चक्रवृद्धि टैक्स फ्री रिटर्न दिया है और इसी प्लान में ही बाण्ड फंड में पिछले 10 सालों में 9 प्रतिशत का सालाना चक्रवृद्धि टैक्स फ्री रिटर्न दिया है। शाखा प्रबन्धक आदर्श शर्मा ने ग्राहकों व उपस्थित विभिन्न विभागों के कर्मियों को बताया कि स्मार्ट वेल्थ बिल्डर प्लान व्यक्ति की सम्पत्ति को बनाने में प्लान है। इस प्लान में जीवन बीमा सालाना दिये जा रहे है प्रीमियम का दस गुना होता है। उदाहरण के लिए अगर कोई व्यक्ति प्रतिवर्ष एक लाख प्रीमियम दे रहे है तो उसका जीवन बीमा एक लाख गुणा 10 लाख रूपये का होगा। मैच्योरिटी वैल्यू पांच साल में दिये गये कुल प्रीमियम का 2.5 गुना होगी। यदि कोई एक लाख रूपये प्रतिवर्ष प्रीमियम 5 सालों के लिए देते है तो मैच्योरिटी (1 लाख गुणा 5) गुणा 2.5 बराबर 12.50 लाख रूपये टैक्स फ्री होगा। (यह मैच्योरिटी वैल्यू 12 प्रतिशत के रिटर्न के अनुमान के आधार पर ली गयी है। क्योकि 50 प्रतिशत प्रीमियम भारत की 50 सबसे बड़ी कंपनियां यानि कि इक्विटी फंड और 50 प्रतिशत प्रीमियम बाण्ड फंड में लगाया जायेगा), प्लान में 10 साल के अंत में सालाना दिये जा रहे प्रीमियम का 5 प्रतिशत गारंटीड एडीशन दिया जाता है यदि कोई प्रतिवर्ष एक लाख रूपये प्रीमियम दे रहे है तो 10 साल के अंत में 5 हजार रूपये उसकी पालिसी में जोड़े जायेगे। (5 हजार रूपये की यूनिट्स कम्पनी द्वारा खरीद के ग्राहकों की पाॅलिसी फंड वैल्यू में जोड दी जायेगी) इस प्लान में 80(सी) और 10(10डी) दो का लाभ मिलता है। 10 (10डी के अन्तर्गत मैच्योरिटी पूर्णतया टैक्स फ्री होती है। एसबीआई लाईफ स्मार्ट वेल्थ बिल्डर प्लान व इन्सोरेशन आदि की जानकारी एसबीआई के अनुपम व आलोक गुप्ता ने भी दी। कार्यक्रम में बैंक की अन्य लाभ परक योजनाओं को विस्तार से बताया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में कलेक्ट्रट कर्मी सहित विभिन्न विभागों के कर्मी भी उपस्थित थे।