Tuesday, April 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अकबरपुर में समस्त दुकानें बुधवार को रहेगी बन्दी: डीएम

अकबरपुर में समस्त दुकानें बुधवार को रहेगी बन्दी: डीएम

समस्त क्षेत्रों में स्थित सैलून की दुकानें मंगलवार को रहेंगी साप्ताहिक बन्दी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम 1962 की धारा 8 की उपधारा 2 में निहित अधिकारों का प्रयोग करते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्देश दिये है कि कानपुर देहात के अकबरपुर ब्लाक के समस्त दुकानें एवं वाणिज्य अधिष्ठान व आटा चक्की साप्ताहिक बन्दी बुधवार, रूरा में समस्त गल्ला मार्केट रूरा की समस्त दुकाने दिन मंगलवार को, टाउन एरिया शिवली की समस्त दुकानें एवं वाणिज्य अधिष्ठान व आटा चक्की दिन मंगलवार को, पुखरायां की समस्त दुकानें एवं वाणिज्य अधिष्ठान व आटा चक्की दिन सोमवार को, झींझक के समस्त दुकानें एवं वाणिज्य अधिष्ठान व आटा चक्की दिन सोमवार को, राजपुर के समस्त दुकानें एवं वाणिज्य अधिष्ठान व आटा चक्की दिन मंगलवार को, सिकन्दरा के समस्त दुकानें एवं वाणिज्य अधिष्ठान व आटा चक्की दिन मंगलवार को, रनियां के समस्त दुकानें एवं वाणिज्य अधिष्ठान व आटा चक्की दिन शनिवार को, रसूलाबाद के समस्त दुकानें वं वाणिज्य अधिष्ठान व आटा चक्की दिन गुरूवार को तथा इसी प्रकार उक्त समस्त क्षेत्रों में स्थित नाईयों की दुकानें मंगलवार को साप्ताहिक बन्दी के दिन बन्दी रहेगी। उन्होंने यह निर्देश जनवरी 2020 से दिसम्बर 2020 तक लागू रहने के दिये है।