दबिश के दौरान 160 लीटर कच्ची शराब की गयी बरामद
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जिला आबकारी अधिकारी, प्रयागराज संदीप बिहारी मोडवेल ने बताया है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर दिनांक 07 जनवरी, 2020 को आबकारी निरीक्षक सेक्टर-1, प्रयागराज इन्द्रजीत गर्ग, विजय प्रताप यादव, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 फूलपुर, अमित कुमार, आबकारी निरीक्षक एस0एस0एफ एवं नेहा कुमार आबकारी निरीक्षक एस0एस0एफ0 प्रयागराज एवं हमराही स्टाफ जनपद प्रयागराज, एस0एस0एफ0, प्रवर्तन दल के 20 प्रधान/आबकारी सिपाही एवं नीवा चौकी के उपनिरीक्षक मनोज कुमार पाल व उनके हमराही सिपाहीगण की संयुक्त टीम के साथ थाना धूमनगंज की नीवा चौकी के अन्तर्गत नीवा कछार पर दबिश दी गयी। दबिश के दौरान 07 चढ़ी भट्टी मिली। 160 लीटर कच्ची शराब, 20 किलो गुड़, डेढ़ किलो यूरिया, आधा किलो नौसादर, 900 किग्रा लहन बरामद हुयी। लहन को मौके पर नियमानुसार नष्ट किया गया। अवैध शराब बनाने वाले भागे व्यक्तियों कल्लन पासी पुत्र मेवा लाल, धीरज पुत्र मेवा लाल, राजन निषाद पुत्र हरि निषाद, छोटे पुत्र गोर, बड़े पुत्र गोरे के विरूद्ध फरार एवं सात अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध थाना धूमनगंज में धारा-60/62 एक्साइज एक्ट एवं धारा-272 आई0पी0सी0 के तहत अभियोग पंजीकृत कराये गये। इस बरामदगी से लगभग रू0- 3,00,000/- की राजस्व क्षति को बचाया जा सका है। इसके साथ ही जनपद के अन्य राजमार्गो एवं लिंकमार्गो तथा ढाबों आदि पर चेकिंग के लिये आबकारी टीम को और अधिक सक्रिय किया गया है।