Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मां दुर्गा पूजा महोत्सव शुरू

मां दुर्गा पूजा महोत्सव शुरू

2016-10-10-2-sspjs-niraj-chakहाथरस, जन सामना ब्यूरो। आवास विकास कालौनी स्थित मंदिर श्री मनकामेश्वर के प्रांगण में प्रथम मां दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन भारी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। छः दिवसीय महोत्सव 7 अक्टूबर को माता दुर्गा जी की नगर फेरी एवं स्थापना के साथ शुरू हुआ जिसका समापन 12 अक्टूबर को विसर्जन माता के साथ राजघाट पर किया जायेगा।
कार्यक्रम के तहत बीती रात्रि को डांडिया नृत्य रास एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ-साथ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कालौनी के दर्जनों प्रतिभागियों ने भाग लेकर मईया का चोला है रंगला, सबसे बडा तेरा नाम, राधा नाचेगी, मुकुट सिर मोर का, प्रेम रतन धन पायो, कंकडिया से मटकी फोडी, झमझम नाचे तेरी मोरनी सहित दर्जनों भजनों पर डांडिया नृत्य एवं सांस्कृतिक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति की गई जिसमें रश्मि वाष्र्णेय, ज्योति सारस्वत एवं उनकी टीम का सहयोग रहा।कार्यक्रम आयोजन में प्रमुख रूप से रघुराज प्रसाद शर्मा, मदन मोहन रावत, संजीव शर्मा, देवेन्द्र गोयल रंग वाले, सुनील अग्रवाल, ऋषि वाष्र्णेय, दीपक गोयल रंग वालों का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन अनिल शर्मा द्वारा किया गया।